Kalicharan Saraf Protem Speaker of Rajasthan: बीजेपी के सात बार के विधायक कालीचरण सराफ को विधानसभा का प्रोटम स्पीकर नियुक्त किया गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र आज (सोमवार 18 दिसंबर को) राजभवन में 4.30 बजे सराफ़ को शपथ दिलवाएंगे. वहीं, बताया जा रहा है कि सराफ़ के सहयोग के लिए तीन अन्य विधायक दयाराम परमार, किरोड़ी लाल मीणा और प्रताप सिंह सिंघवी को पैनल में शामिल किया गया है.


इस बार कालीचरण सराफ ने जयपुर की मालवीय नगर सीट से विधानसभा चुनाव जीत हासिल की है और हैट्रिक मारी है. तीनों बार उनके सामने कांग्रेस ने अर्चना शर्मा को खड़ा किया था और तीनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. 


राजे गुट के माने जाते हैं कालीचरण सराफ
जानकारी के लिए बता दें कि कालीचरण सराफ को वसुंधरा राजे गुट का बताया जाता है. राजे के कार्यकाल में सराफ स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं. इसके पहले भी वह कई बार मंत्री रह चुके हैं. प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने की चर्चाओं के बीच हो सकता है इस बार उन्हें कैबिनेट में जगह न दी जाए. वहीं, एक ओर यह चर्चा भी है कि इस बार भजन कैबिनेट में नए चेहरों को जगह दी जाएगी.


पैनल में किरोड़ी लाल मीणा भी शामिल
पार्टी ने कालीचरण सराफ को सहयोग देने के लिए तीन विधायकों को भी नियुक्त किया गया. पैनल में किरोड़ी लाल मीणा के साथ प्रताप सिंघवी और दयाराम परमार भी शामिल हैं. हाल का राजनीतिक इतिहास देखें तो अशोक गहलोत के कार्यकाल में वह हमेशा किरोड़ी लाल के निशाने पर रहते थे. अशोक गहलोत की तत्कालीन सरकार के खिलाफ किरोड़ी लाल ने पांच साल में कई आवाजें उठाई हैं. कई विरोध प्रदर्शन भी किए हैं. चाहे वह पेपर लीक से जुड़ा मामला हो चाहे कथित भ्रष्टाचार का.


यह भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा चुनाव की नोकझोंक बदली चाकूबाजी में, कांग्रेसियों पर BJP कार्यकर्ताओं को पीटने का आरोप