Kailadevi Lakkhi Mela: राजस्थान के करौली (Karauli) जिले में चैत्रमास के नवरात्रों में कैला देवी का लक्खी मेला लगता है. इस बार 19 मार्च से कैलादेवी का लक्खी मेला (Lakkhi Mela) शुरू होगा जो 15 दिन तक चलेगा. प्रशासन भी लक्खी मेले को लेकर तैयारियों में जुटा है. लक्खी मेले को लेकर जिला कलेक्टर अंकित कुमार (Collector Ankit Kumar) ने अधिकारीयों के साथ बैठक कर मेले में साफ सफाई, बिजली, पानी की व्यवस्था को लेकर कस्बे में पैदल घूमकर निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

  


दिए 9 मार्च तक तैयारियां पूरी करने के निर्देश
 जिला कलेक्टर अंकित कुमार ने कैलादेवी की बड़ी धर्मशाला में अधिकारीयों के साथ बैठक कर कस्बे में फैली गंदगी, फुटपाथ पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर नाराजगी जताते हुए 9 मार्च तक सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं.  कलेक्टर ने मेले की तैयारियों को लेकर पिछली बैठकों में दिए दिशा निर्देशों की पालना नहीं होने पर नाराजगी जताई और कस्बे  में सीसीटीवी कैमरों से सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिए पुलिस का जाप्ता तैनात करने के लिए स्थान चिन्हित करने और कैलादेवी के दर्शनार्थियों को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए पहले से ही तैयारियां पूरी करने को कहा. 


 जिला कलेक्टर ने मंदिर में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं करने, रात को दर्शन का समय बढ़ाने, जगह-जगह सूचना बोर्ड और मेला नक्शा लगाने और पार्किंग सहित रोडवेज बस, चिकत्सा सम्बन्धी, कैलादेवी के रास्ते में शौचालय निर्माण, दिव्यांगों के लिए दर्शन करने को व्हील चेयर और सहायता केंद्र स्थापित करने के भी निर्देश दिये. 


कैलादेवी दे दर्शन के लिए लाखों की संख्या में पहुंचते हैं श्रद्धालु
गौरतलब है कि करौली जिले में पर्वतों के बीच मां कैलादेवी का मंदिर पूरे भारत में प्रसिद्ध है. यहां वैसे तो दर्शन करने के लिए हमेशा ही भक्तों की भीड़ रहती है लेकिन चैत्र माह के नवरात्रों में यहां लगने वाले लक्खी मेले में यहां आने वाले भक्तों की भीड़ कई गुना हो जाती है. यहां दूर-दूर से भक्त पैदल यात्रा करते हुए माता के दरबार में पहुंचते हैं. चैत्रमास में यहां भक्तों की भीड़ और मेले का अलग ही नजारा देखने को मिलता है. कैलादेवी के मेले में हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. 


राजस्थान रोडवेज चलाता है मेला स्पेशल बस 
करौली के कैलादेवी लक्खी मेला को देखते हुए राजस्थान रोडवेज द्वारा मेले में श्रद्धालुओं को कोई परेशनी न हो इसके लिए अलग से मेला स्पेशल बस चलाई जाती है. मेला स्पेशल बस उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश तक चलाई जाती है जो दिनरात माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को लाने और ले जाने में लगी रहती है. 


क्या कहना है जिला कलेक्टर का 
इसं मौके पर जिला कलेक्टर अंकित कुमार ने बताया कि कैलादेवी का लक्खी मेला 19 मार्च से शुरू होगा. उन्होंने कहा कि मेले को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. कलेक्टर ने कहा कि हमने माता के मंदिर के आसपास दुकानों पर अतिक्रमण देखा है, उनको हटाने के निर्देश दे दिए हैं. अब होली का त्योहार है उसके बाद उस पर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि मेले में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके पूर्ण इंतजाम किये जायेंगे.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan: चढ़ा राजस्थान का सियासी पारा, जाट महाकुंभ-ब्राह्मण महापंचायत से लेकर अरविंद केजरीवाल की जनसभा तक, बड़े कार्यक्रम कतार में