Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में इस बार मार्च का महीना बहुत ही चर्चा में है क्योंकि चुनाव (Election) से पहले कई बड़े राजनीतिक और गैर राजनीतिक आयोजन जयपुर में होने वाले हैं. इसकी शुरुआत आज से हो गई है. आज जहां भारतीय जनता पार्टी  के युवा मोर्चा (BJYUM) ने मुख्यमंत्री आवास को घेरा, वहीं चूरू में राजे ने अपना जन्मदिन भी मनाया है. इसके साथ कल पांच मार्च को जयपुर में जाट महापंचायत आयोजित की जाएगी.

13 मार्च को जयपुर में ही कांग्रेस पार्टी (Congress) केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रैली करेगी. हालांकि, इसकी शुरुआत विधानसभा स्तर पर 6 मार्च को ही कर दी जाएगी. इसके साथ ही 13 मार्च को ही केजरीवाल की एक जनसभा भी जयपुर में होने वाली है. 19 मार्च को ब्राह्मण महासम्मेलन भी होने जा रहा है. ऐसे में देखा जाय तो पूरे मार्च महीने में सियासी पारा चढ़ा हुआ रहने वाला है. 

जाट महाकुम्भ ने भरी हुंकार5 मार्च को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में कल जाट महाकुम्भ का आयोजन है. पिछले कई दिनों से इस महाकुम्भ में भाग लेने के लिए अभियान चल रहा है. इनकी मुख्य मांगें जातिगत जनगणना कर संख्या के अनुपात में आरक्षण व समुचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व करना है. इन्होंने ERCP परियोजना, गुणगांव कैनाल सैकंड फेज, यमुना लिफ्ट परियोजना और यमुना, गंगा, रामगढ़ बांध लिंक नहर जैसी मांग रखी है. इन सभी मांगों को लेकर जाट महाकुम्भ एक बड़ा माहौल बनाने की तैयारी कर रहा है. 

केजरीवाल की 13 को जनसभाराजस्थान में 13 मार्च को एक जनसभा और रैली की तैयारी है. इस दौरान पूरे राजस्थान से आप नेता जयपुर में भी जुटेंगे. इसके लिए पूरी तैयारी चल रही है. केजरीवाल की रैली भी यहां प्रस्तावित है. इसके लिए उनकी पार्टी के नेता यहां पर डेरा डाले हुए हैं. जानकारी के अनुसार इस सभा के बाद संगठन का विस्तार कर दिया जाएगा. इसके साथ आप चुनाव की घोषणा भी कर देगी. यहां से पूरे प्रदेश को साधने की तैयारी है. आप के कई नेता पिछले कई दिनों से राजस्थान का दौरा भी कर रहे हैं.

राजभवन का घेराव करेगी कांग्रेसवहीं, गौतम अडानी और एलआईसी मामले को लेकर कांग्रेस राजस्थान में 6 मार्च से 10 मार्च तक विधानसभा वार प्रदर्शन करेगी. इसके बाद 13 मार्च को जयपुर में राजभवन को घेरने की पूरी तैयारी है. कांग्रेस द्वारा गौतम अडानी और एलआईसी मामले को लेकर राजभवन का घेराव किया जायेगा. इसमें प्रदेश भर के सभी नेता शामिल रहेंगे. कांग्रेस प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से लेकर कांग्रेस के सभी बड़े नेता शामिल रहेंगे.

ब्राह्मण महा सम्मेलन की बड़ी तैयारीराजस्थान के जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में 19 मार्च को ब्राह्मण महासम्मेलन होने जा रहा है. इस आयोजन में कई मांगें उठ सकती हैं. इसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल होने वाले हैं, यहां से भी कई बड़ी बातों के सामने आने की चर्चा है. राजस्थान में पिछले साल कई बार पुजारियों पर हमला हुआ है, उन सभी बातों पर भी चर्चा होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें:

Chittorgarh Murder: प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति का किया मर्डर, साजिश ऐसे रची कि दफनाने से चंद लम्हा पहले हुआ हत्या का खुलासा