JoSSA Counselling 2022 3rd Round Reporting To Be Done Today: देश की आईआईटी, एनआईटी समेत 112 संस्थानों की 54477 सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग के तीसरे राउंड के सीट आवंटन की ऑनलाइन रिपोर्टिंग 6 अक्टूबर शाम 5 बजे तक करनी होगी. विद्यार्थी जिनकी ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान दस्तावेजों में कमी पाई गई है, उन्हें 7 अक्टूबर शाम 5 बजे तक रेस्पॉन्स देना होगा. वरना उनकी सीट निरस्त कर दी जाएगी.
जैक काउंसलिंग के दूसरे राउंड का आवंटन आज -
एक्सपर्ट आहूजा ने बताया कि देश के शीर्ष संस्थानों में शामिल दिल्ली टेक्नीकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू), नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (एनएसयूटी) में ट्रिपल आईटी दिल्ली, आईजीटीयूडब्ल्यू एवं डीकेइयू की 6372 सीटों के लिए करवाई जा रही जैक काउन्सलिंग के दूसरे राउंड का सीट आवंटन 6 अक्टूबर को जारी किया जाएगा.


इस तारीख तक करनी होगी फिजिकल रिपोर्टिंग – जिन स्टूडेंट्स को पहले राउंड में सीट मिलेगी उन्हें सीट एक्सेप्टेन्स फीस जमाकर अपनी कैटेगरी के अनुसार दिए गए शेडूल पर 7 से 10 अक्टूबर के बीच आवंटित कॉलेज में फिजिकल रिपोर्टिंग करनी होगी और अपने डाक्यूमेंट्स वेरिफाई करवाकर अपनी मिली सीट कन्फर्म करनी होगी. फिजिकल रिपोर्टिंग ना करने पर मिली सीट कैन्सिल कर दी जाएगी.
एनआईटी सिस्टम की खाली सीटों पर सीएसएबी काउंसलिंग -
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जिन स्टूडेंट्स को तीसरे राउंड तक सीट नहीं मिली है साथ ही जिनकी मिली सीट किसी भी कारण से कैन्सिल हो गई है, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. एनआईटी सिस्टम की एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई की खाली रही सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग समाप्त होने के बाद सीएसएबी द्वारा काउंसलिंग करवाई जाएगी जिसकी समस्त जानकारी सीएसएबी वेबसाइट पर समयानुसार उपलब्ध करवा दी जाएगी. यह काउंसलिंग 24 अक्टूबर से प्रारंभ होगी.


ये भी पढ़ें:


Delhi News: संजय गांधी नगर बनेगा परिवहन और लॉजिस्टक हब, MCD ने जारी किया 70 पार्किंग स्थलों के लिए ई-टेंडर