Jogaram Patel Jodhpur Visit: राजस्थान में बीजेपी की अगुवाई वाली भजनलाल सरकार के संसदीय कार्य विभाग विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल जोधपुर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने लूणी विधानसभा क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में भाग लिया. पाल रोड स्थित महाराज श्री राजाराम शिक्षण संस्थान में आयोजित सम्मान समारोह को उन्होंने संबोधित किया. इस मौके पर जोगाराम पटेल ने कहा कि महिला, युवा, गरीब सहित सभी वर्गों के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध हैं.


राजस्थान सरकार के मंत्री जोगाराम पटेल ने समारोह में अपने अनुभव और विचारों को साझा करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान में डबल इंजन की सरकार तेज गति से विकास के कार्य कर रही है. डबल इंजन की सरकार राजस्थान में विकास का नया अध्याय लिखने की शुरुआत कर दी है. उन्होंने कहा कि बहुप्रतीक्षित ईआरसीपी परियोजना को हमारी सरकार ने मूर्त रूप दिया है. जोगाराम पटेल ने कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है.


कार्यक्रम में विकास कार्यों से कराया अवगत
जोगाराम पटेल ने राज्य सरकार के द्वारा लोगों के उत्थान और समृद्धि के लिए किया जा रहे प्रयासों से अवगत कराया. राजस्थान सरकार के मंत्री जोगाराम पटेल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाल की प्रधानाचार्य बागपत कार्यक्रम में भी भाग लिया. अपने संबोधन में जोगाराम पटेल ने जन्मोत्थान और समृद्धि के लिए नई पहल की बात करते हुए, सामाजिक बदलाव के प्रति अपनी संवेदनशीलता का इजहार किया. 


'सामाजिक मुद्दों जागरुकता की है जरुरत'
उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ, गरीबी उन्मूलन और महिला सशक्तिकरण जैसे सभी पहलुओं पर चर्चा करने की जरुरत है. इसके प्रति लोगों में जागरुकता का संचार करने और सामाजिक नवनिर्माण में भागीदारी निभाने के लिए पूरे लगन से कार्य करने का आह्वान किया. इस कार्यक्रम में सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी, पचपदरा विधायक अरुण चौधरी सहति कई क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और समाजसेवी मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: 'केंद्र ने दिए 27 हजार करोड़, अशोक गहलोत ने खर्च ही नहीं किए', ERCP को लेकर गजेंद्र शेखावत का कांग्रेस पर हमला