राजस्थान का दूसरा बड़े शहर जोधपुर में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे हैं अगर आप जोधपुर के सड़कों से पैदल गुजर रहे हैं तो थोड़ा सावधान हो जाए नहीं तो आप भी हाथ से का शिकार हो सकते हैं, ऐसा ही एक मामला जोधपुर नशा में आया है, जहां पर एक पैदल चल रहे युवक पर तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया.

हादसे के बाद कर सवार मौके से फरार हो गया. घायल युवक सड़क पर तड़फता रहा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचायाशहर में सोमवार (15 सितंबर) को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. पीएफ ऑफिस के सामने तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे व्यक्ति चंद्रशेखर गौड़ को टक्कर मार दी. हादसे के बाद गंभीर घायल गौड़ को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

मृतक का जीवन और पृष्ठभूमि

मूल रूप से ब्यावर जिले के जैतारण के पास बेदकला गांव के निवासी, चंद्रशेखर अपना समय खेती और ज्योतिषी के रूप में काम करने में बिताते थे. जोधपुर में उनका एक घर था और वे अक्सर शहर और गांव के बीच आते-जाते रहते थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी, तीन बेटियां, जिनमें से एक विवाहित है, और एक बेटा एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं.

कार चालक को कर लिया गिरफ्तार

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर चौपासनी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आदिनाथ नगर निवासी कार चालक पंकज सिंह राठौड़ को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, बाद में आरोपी को मुचलके पर छोड़ दिया गया.

लापरवाह ड्राइविंग पर सख्त कार्रवाई की कर रहे हैं मांग

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है. इस हादसे के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और लोग लापरवाह ड्राइविंग पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.