राजस्थान के जालोर जिले के सायला उपखंड क्षेत्र के बोरवाड़ा में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां एक वाहन चालक ने जवाई नदी की रपट पर बहाव के बीच से वाहन निकालने का जोखिम उठाया. तेज पानी के कारण वाहन रपट पर ही फंस गया. गाड़ी में उस समय छह सवारियां मौजूद थीं. अचानक वाहन फंसने से यात्रियों की जान पर बन आई, लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता ने बड़ा हादसा होने से टाल दिया.
जानकारी के अनुसार टवेरा वाहन रानीवाड़ा कांबा से यात्रियों को लेकर आ रहा था. चालक ने बहाव को नजरअंदाज करते हुए नदी की रपट पार करने का प्रयास किया. पानी का दबाव और फिसलन के चलते वाहन बीच में फंस गया. स्थिति बिगड़ती देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और फंसी हुई छह सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद जेसीबी की मदद से वाहन को रपट से बाहर निकालकर रवाना किया गया.
बड़ी संख्या में यात्रियों की खतरे में पड़ गई थी जान
ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन और पुलिस लगातार नदी-नालों में बहाव के दौरान सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं, बावजूद इसके चालक नियमों की अनदेखी कर लापरवाही बरत रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है. गौरतलब है कि दो दिन पूर्व ही तूरा नदी में एक बस चालक की लापरवाही से बस गिर गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई थी.
लापरवाह चालकों पर की जाए कार्रवाई
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए प्रशासन को और सख्ती बरतनी चाहिए. खासकर नदी-नालों की रपट पर निगरानी बढ़ाई जाए और लापरवाह चालकों पर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
जोधपुर: मंदिर में गए पूजा करने बाहर स्कूटी चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात