Jodhpur News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2 दिन के जोधपुर दौरे को दौरान जोधपुर में हो रहे विकास कार्यों का तूफानी जायजा लिया और विकास कार्यों की रफ्तार तेज करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए. आज मुख्यमंत्री ने जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम (Barkatullah Khan Stadium) के विकास कार्यों का जायजा लिया और कहा कि जल्द ही जोधपुर और ग्रामीण वासियों को अंतरराष्ट्रीय मैच देखने को मिलेगा. हमारी प्राथमिकता ग्रामीण ओलंपिक खेल (rural olympic games) हैं जिसकी शुरुआत हमने की है.

ग्रामीण खिलाड़ियों को प्राथमिकता-सीएममुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम ग्रामीण ओलंपिक खेलों की शुरुआत कर रहे हैं. इस तरह के ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने के लिए आगे भी काम किए जाएंगे. उसके बाद शहरों में भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जाएगा. ग्रामीण खेलों का महत्व अलग है और ग्रामीण खेलों का आयोजन एक नई पहल है. दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले खिलाड़ी कबड्डी, वॉलीबॉल और अन्य खेल खेलते हैं तो उनको प्राथमिकता मिलेगी और जो कीर्तिमान स्थापित करेंगे उनको आगे भी मौका मिलेगा.

Rajatshan Weather Forecast: राजस्थान में मौसम विभाग का अलर्ट, चलने वाली है 'लू' और धूल भरी हवा, पारा पहुंचा 42 डिग्री के पार

खोलों को महत्व दिया जाए-सीएमसीएम गहलोत ने कहा, कई सालों बाद ऐसा मौका पहली बार आया है जब खेलों के जरिए देश और प्रदेश का नाम दुनिया में रोशन हो रहा है. राजस्थान के कुछ बच्चों ने पैरा ओलंपिक और ओलंपिक में 20 पदक हासिल किए हैं. उन्होंने कहा कि, यहां के नौजवानों को खेलों में कामयाबी मिले, यहां के बच्चे खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लें. हम चाहते हैं कि इस तरह के खेलों को महत्व दिया जाए.

क्रिकेट मुझे समझ नहीं आता-सीएमसीएम ने कहा, क्रिकेट एक बहुत ही प्रचलित खेल है. क्रिकेट की दुनिया अलग है. आरसीए चेयरमैन वैभव गहलोत कोशिश कर रहे हैं कि बीसीआई जल्द कोई न कोई मौका जरूर देगा. बरकतुल्लाह खान के विकास कार्यों में 6 से 8 महीने की देरी हो गई है उसके बाद भी इसकी संभावना बनी हुई है. क्रिकेट मुझे समझ में नहीं आता है. क्रिकेट की दुनिया बिल्कुल अलग है. वहां पर बीसीए के अंदर अलग ही नियम कायदे हैं. जोधपुर के ग्रामीणों को जल्द मौका मिलेगा.

सरकार कई काम कर रही-सीएमसीएम ने कहा, जोधपुर में बरकतुल्लाह खान स्टेडियम और क्रिकेट के लिए स्वर्गीय मानसिंह देवड़ा ने शुरुआत की थी. काम पूरा होने के बाद अब आरसीए और जेडीए के बीच एमओयू होगा. उसके बाद ही क्रिकेट मैच की संभावनाएं बन सकती हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द ही एक कार्य पूरा होगा. राजस्थान सरकार खेल और खिलाड़ियों को भरोसा देने के लिए कई काम कर रही है. हम चाहते हैं कि ग्रामीण क्षेत्र के भी बच्चे खेल खेलें और अपना कीर्तिमान स्थापित करें.Rajasthan News: कांग्रेस MLA के बेटे समेत तीन के खिलाफ नाबालिग से गैंग रेप का केस दर्ज, विधायक ने किया आरोपों को खारिज