Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान (Rajasthan) में कुछ दिनों की राहत के बाद एक बार फिर से हीट वेव (Heat Wave) यानी गर्मी की लहर का प्रकोप शुरू होने जा रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कई जगहों पर लू चलने की चेतावनी जारी की है. जयपुर मौसम केंद्र (Jaipur Mausam Kendra) के मुताबिक आगामी दिनों में राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने के साथ ही दक्षिण और पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में कहीं-कहीं हीट वेव चलने की संभावना है.

यही नहीं 28 और 29 मार्च को राजस्थान के उत्तरी भागों में धूल भरी हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग के मुताबिक हवाओं की रफ्तार 25 से 35 किमी प्रति घंटे की हो सकती है. इसके साथ ही रविवार को बाड़मेर, जैसलमेर और जालोर जिलों में कहीं-कहीं गर्म हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है. इस बीच रविवार से पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव का प्रकोप शुरू होने की संभावना है और बाद के 4 दिनों के दौरान धीरे-धीरे पूर्व की ओर बढ़ने का अनुमान है.

इस जिले में अधिकतम तापमान 42 डिग्री के पार

इससे पहले राज्य के बांसवाड़ा में शनिवार को अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार शनिवार को कई जगह अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. इनमें बाड़मेर में 41.8 डिग्री, डूंगरपुर में 41.3 डिग्री, जालोर में 41.1 डिग्री, फलोदी में 40.8 डिग्री, सिरोही में 40.3 डिग्री और बीकानेर में 40.0 डिग्री सेल्सियस रहा.

ये भी पढ़ें-

Rajasthan News: कांग्रेस MLA के बेटे समेत तीन के खिलाफ नाबालिग से गैंग रेप का केस दर्ज, विधायक ने किया आरोपों को खारिज

Rajasthan News: हैरान करने वाला है इन दिव्यांग खिलाड़ियों का संघर्ष, देश के लिए जीते मेडल