Jodhpur News: जोधपुर के रातानाडा क्षेत्र में 3 दिन पहले पुलिस कस्टडी में बंदियों को जेल ले जाते समय बंदी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई जिससे पुलिस कस्टडी में बंदी सुरेश सिंह को तीन गोली लगी जिससे बंदी की मौत हो गई. हमलावर मौके से मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए. इसको लेकर पुलिस अभी आरोपियों की तलाश कर रही है. आरोपियों के हिस्ट्रीशीटर पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. किसी मामले के सेटलमेंट को लेकर चल रही थी. दोनों ही पक्षों में खींचतान जिसके चलते बंदी की हत्या हुई. दिनदहाड़े जोधपुर शहर में फायरिंग करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए बनाई गई है. टीम जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट पूर्व के उपायुक्त भूषण ने दी जानकारी कि जल्द अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.


रातानाडा सर्कल पर लगे सीसीटीवी में हत्या की पूरी वारदात कैद हो गई अब यह सीसीटीवी सामने आया है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि हत्यारे मोटरसाइकिल पर पहुंचे और जैसे ही बंदी को पुलिस अपने साथ लेकर जा रही थी कि पीछे से आकर गोलियां दाग दी. गोली दागने के साथ ही बंदी नीचे गिर गया और हमलावर मौके से फरार हो गए.


जोधपुर जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर कालू पुरी सुरेश सिंह व एक महिला को पाली में किसी अन्य मामले के चलते कोर्ट में पेशी पर ले जाया गया. पाली से लौटते समय जोधपुर रातानाडा रोडवेज की बस रुकी और उतरते ही दो युवकों ने पीछे से आकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई जिससे पुलिस कस्टडी में बंदी सुरेश सिंह की मौत हो गई. पुलिस कमिश्नरेट पूर्व के डीसीपी भूल भूषण यादव ने बताया कि सीसीटीवी सामने आ चुका है और हमने एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के और मृतक बंदी के बीच में आपसी लेनदेन को लेकर दुश्मनी चल रही थी. यह वर्ष 2015 में शुरू हुई. 


इसे भी पढ़ें


Rajasthan news: राजस्थान में RTI कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, पांव में डाले गए सरिये, अधमरा छोड़कर फरार हुए आरोपी


Rajasthan Police Constable Result 2021: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 का परिणाम जल्द होगा घोषित, ऐसे करें चेक