Jodhpur News: राजस्थान के उदयपुर में बर्बर घटना के बाद पूरे राज्य में सरकार ने इंटरनेट बंद किया. हिंदू संगठन ने इस घटना के विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और दोषियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार लिया है. जोधपुर में पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जवानों को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया है.


हत्यारों के पुतले को फंदे से लटकाया


विश्व हिंदू परिषद और हिंदू संगठनों ने कन्हैया लाल की हत्या के मामले में एक विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही पावटा सर्कल पर सैकड़ों की तादाद में युवक इकट्ठा हुए और हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की. इन संगठनों ने दोनों हत्यारों का पुतला बनाया और उसे फंदे पर लटकाया. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त आक्रोश प्रकट करते हुए अपना विरोध दर्ज करवाया. 


विश्व हिंदू परिषद ने इसे तालिबानी सोच बताया


विश्व हिंदू परिषद के धरना प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने मोर्चा संभाला और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. कई अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. डीसीपी भुवन भूषण यादव सहित एसीपी और एसएचओ के साथ पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई. विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री ने बताया कि उदयपुर में भोले भाले कन्हैया लाल को धोखे से पीठ पीछे छुरा मारकर हत्या की गई. उन्होंने इसे तालिबानी सोच बताते हुए कहा कन्हैया लाल पर 26 वार किए गए. ऐसे लोगों को जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चला कर फांसी दी जानी चाहिए.


ये भी पढेंः


Udaipur Murder Case: उदयपुर हत्याकांड पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद की प्रतिक्रिया, कह दी ये बात


Udaipur Murder Case: सीएम गहलोत ने की सर्वदलीय बैठक, भड़काऊ या उग्र भाषण न देने की अपील की