राजस्थान के जोधपुर जिले के बाप थाना क्षेत्र में दो युवकों के साथ चोरी के संदेह में बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है. यह घटना में पीड़ित गेनाराम और मदनलाल को लाठियों से पीटा गया.
यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के रूप में सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की और चार आरोपियों को हिरासत में लिया.
चोरी के संदेह में पीटा
इस घटना की जानकारी मिलते ही बाप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित युवकों का मेडिकल परीक्षण करवाया गया. इन दोनों युवकों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसके साथ ही प्रारंभिक जांच में सामने आया कि चोरी के संदेह में कुछ युवकों ने मिलकर गेनाराम और मदनलाल के साथ बुरी तरह से मारपीट करी थी.
जानकारी के अनुसार, रेंज आईजी राजेश मीणा ने बताया कि वायरल वीडियो की पुष्टि होते ही पुलिस ने तुरंत छानबीन शुरू कर दी गई है. प्रारंभिक जांच में पाया गया कि आरोपियों ने बोलोरो कैंपर गाड़ी में सवार होकर युवकों को घेरा और लाठियों से हमला किया.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को हिरासत में लिया आप पुलिस थाना में उनके विरुद्ध अपहरण मारपीट का मामला दर्ज किया गया है इस मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है.
गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी
1- जयराजसिंह (26 वर्ष), पुत्र सुमेरसिंह राजपूत, निवासी डेगाना, नागौर
2- विजयसिंह (27 वर्ष), पुत्र जबरसिंह राजपूत, निवासी फलसुण्ड, जैसलमेर
3- सुमेरसिंह (23 वर्ष), पुत्र भोमसिंह राजपूत, निवासी रामदेवरा, जैसलमेर
4- कुलदीपसिंह (33 वर्ष), पुत्र जयसिंह राजपूत, निवासी जोडकिया, हनुमानगढ़
5- भवानीसिंह (18 वर्ष), पुत्र करणीसिंह राजपूत, निवासी बाला, हदा, बीकानेर
इन सभी आरोपी विभिन्न सुरक्षा कंपनियों में सुरक्षा गार्ड के तौर पर कार्यरत हैं. पुलिस ने बताया कि ये भड़ला क्षेत्र में स्थित एक प्लांट में तैनात थे और चोरी के संदेह के आधार पर पीड़ित युवकों के साथ मारपीट की.
वीडियो वायरल हाेने पर एक्शन
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह देखा जा रहा है कि घटना में और कौन शामिल था. इन सभी पीड़ितों के बयान भी दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर विश्वास न करें और ऐसे मामलों की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
यह घटना कानून व्यवस्था और समाज में जागरूकता की आवश्यकता को उजागर करती है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.