देश के कई राज्यों में इस बार मानसूनी बारिश ने जमकर तबाही मचाई. कई जगह बाढ़ से हालात खराब हुए हैं तो कही बाढ़ जैसी स्थिति जलभराव से लोग परेशान हैं. कई जगह मकान गिरने और पानी के तेज बहाव में अपनी जान गवां दी है. ऐसा ही हादसा राजस्थान के डीग जिले के जुरहरा थाना क्षेत्र के डुबोकर गांव में जलभराव की वजह से हुई है. गांव में एक मकान भरभरा कर गिर गया.
इस हादसे में घर में सो रहे दो मासूम भाई बहन की मलबे में दबने से मौत हो गई. क्षेत्र में हो रही लगातार बरसात की वजह से मकान के चारों तरफ जलभराव की स्थिति थी जिसकी वजह से मकान सोमवार (9 सितंबर) की रात अचानक गिर पड़ा. मासूम भाई बहनों की मौत के बाद पूरे गांव में सन्नाटा छाया हुआ है. मकान का मालिक बाहर राज्यों में रहकर मजदूरी का काम करता है.
अंदर सो रहे बच्चों पर गिरा मकान
जानकारी के मुताबिक जुरहरा थाना इलाके के डुबोकर गांव निवासी अमीन में का मकान गिर पड़ा और उसके दो बच्चे घर के अंदर सोए हुए थे जिनके ऊपर मलबा गिर पड़ा, जिससे उनकी मौत हो गई. धमाके की आवाज आने के बाद पड़ौसी मौके पर इकट्ठे हुए और पुलिस प्रशासन को सूचना दी इसके बाद सभी ने मिलकर बचाव कार्य जारी किया.
मलबे को हटाकर उसके नीचे से दोनों भाई बहनों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों भाई-बहन ने दम तोड़ दिया. बता दें कि इन दिनों हो रही लगातार बरसात की वजह से जलभराव की स्थिति हर जगह देखने को मिल रही है .
विधायक ने क्या कहा?
मकान गिरने और उसके नीचे दबकर भाई -बहन की मृत्यु की सूचना पर कामां विधायक नौक्षम चौधरी ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा मुआवजा देने का काम किया जाएगा. साथ ही हम लोग व्यक्तिगत भी पीड़ित परिवार की मदद करेंगे.