Rajasthan Crime News: जोधपुर में पति-पत्नी के बीच पारिवारिक कलह ने खतरनाक रूप ले लिया. हैवान बने पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. लोहे के पाइप से पति ने ताबड़तोड़ सिर पर वार कर दिए. महिला का सिर फटने के बाद घर का फर्श खून से सन गया. पत्नी ने मौके पर मौत तोड़ दिया. मामला माता का थान के कीर्ति नगर का है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. बताया गया कि गौतम और मोनिका के बीच शुक्रवार की रात विवाद हुआ था.

पत्नी पति के शराब पीने की आदत से परेशान थी. पति ने पत्नी से कहासुनी के बाद बच्चों को घर से बाहर निकालकर दरवाजा बंद कर लिया. बच्चों ने मां के रोने- चिल्लाने की आवाज सुनी. फोन पर उन्होंने मामा को मां की पिटाई के बारे में बताया. सूचना पाकर पीहर पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे.  तब तक गौतम मोनिका को मौत के घाट उतार कर फरार हो चुका था. पड़ोसियों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी.

लोहे के पाइप से वार कर पत्नी की हत्या

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. आरोपी पति को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया. पुलिस ने गौतम को तकनीकी सहायता से गिरफ्तार कर लिया. थानाधिकारी भंवर सिंह जाखड़ ने बताया कि मोनिका और गौतम के बीच शराब पीने की बात पर कहासुनी हुई थी. आवेश में आकर गौतम ने लोहे के पाइप से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर मोनिका की हत्या कर दी. बेरहम पति को पुलिस ने पकड़ लिया है.

भाई ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

महिला के भाई विजय चावला ने बताया कि बहन की शादी 15 साल पहले गौतम से हुई थी. बहन का ससुराल घर से 3 किलोमीटर दूर कीर्ति नगर हुडको क्वार्टर माता का थान में है. मोनिका और गौतम के तीन बच्चे हैं. सबसे छोटा नमन 10 वर्ष का, लक्षिता 13 वर्ष की और सबसे बड़ा बेटा कपिल 15 वर्ष का है. बच्चे दादा- दादी के पास रहते हैं. विजय ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. 

ये भी पढ़ें-

'दिल्ली के दिल में मोदी', Delhi के चुनाव नतीजों पर क्या बोले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा?