Jodhpur: हमारे देश में कई लोग राजस्थानी कल्चर के फैन हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजस्थान के जोधपुर शहर में बनने वाली जूतियां देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी फेमस है. रॉयल लुक देने वाली ये जूतियां खरीदने के लिए हर कोई एक्साइटिड रहता है. जोधपुर की ये जूतियां इतनी फेमस है कि इन्हें राजा-महाराजा,क्रिकेट खिलाड़ी, राजनेता, फिल्मी सितारे,प्रिंस चार्ल्स,और देश के राष्ट्रपति,उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित कई बड़ी हस्तियां पहन चुकी हैं.

जाति के आधार पर बनते है डिजाईन

देश से लेकर विदेश में जोधपुरी जूती (मोजड़ी) अपनी खास पहचान रखती हैं. इन जूतियों की खास बात ये है कि ये वजन में काफी हल्की होती है. इन जूतियों की काफी वैराएटी होती है. राजा महाराजाओं और राज परिवार सहित जातियों के आधार पर ये अलग-अलग डिजाइन,नकाशी और कशीदाकारी से तैयार की जाती है. इनके नाम भी अलग-अलग होते हैं.

राज परिवार के खास जूतियां होती है तैयार

बता दें कि राज परिवार के लिए खास तौर से मोजड़ी तैयार की जाती थी. राज परिवार के लिए जूती तैयार करने वाले परिवार ने बताया कि ये मोजड़ी हम खासतौर पर राज परिवार के लिए तैयार करते हैं. इस मोजड़ी में नीचे अंदर की साइड और चारों तरफ नक्काशी और कशीदाकारी की जाती है. अंदर कशीदाकारी इसलिए की जाती है कि जिससे पांव में आराम रहे और ये खूबसूरत दिखे. जातियों के आधार पर अलग-अलग रंग और कशीदाकारी कर जूतियां तैयार की जाती है.

करीब 3000 से अधिक परिवार बनाते हैं जूतियां

परंपरा के अनुसार किसी भी धर्म-मजहब में शादी निकाह या विवाह बंधन में बधने से पहले दूल्हे और दुल्हन को खास तौर से तैयार की गई जूतियां पहनाई जाती हैं. उसकी मान्यताएं ये है कि वो जल्द से जल्द टूट जाए क्योंकि ये शगुन के रूप में माना जाता है. जूतियां बनाने का काम अब धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. जोधपुर में करीब 3000 से अधिक परिवार इससे रोजगार जुड़े हुए हैं. अब आने वाले समय में जियो टैग मिलने के बाद जोधपुर की मोजड़ी को अपनी पहचान मिलने वाली है. जोधपुर में रहने वाले एक ऐसे परिवार को राष्ट्रपति अवार्ड भी मिल चुका है.

ये भी पढ़े्ं-

Bastar News: कारगर साबित हो रही है पेड़ों को शिफ्ट करने की योजना, जानिए इसके बारे में

Punjab Election 2022: सीएम चन्नी ने खेला ये चुनावी कार्ड, अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए जानें क्या कहा?