Rajasthan News: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) में सताए जाने से परेशान होकर विस्थापित हिंदू (Hindu) भारत पहुंचे और उनमें से कुछ राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में भी रह रहे हैं. जोधपुर के चौका गांव में जीडीए (GDA) की ओर से सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का कार्रवाई की जा रही है जहां विस्थापित हिंदू रह रहे थे. प्रशासनिक कार्रवाई से हताश इन हिंदुओं ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. अपनी आपबीती सुनाते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से भी उन्हें निकाल दिया गया और भारत में भी उनके घर तोड़ दिए गए.


जोधपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की ओर से राजीव नगर कॉलोनी के B और C सेक्टर में करीब 400 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी. उस दौरान जेडीए की जेसीबी विस्थापित हिंदुओं के बने हुए मकानों को ध्वस्त कर रही थी. जिन लोगों के घरों को तोड़ा जा रहा था उनका रो-रो के बुरा हाल था. अचानक मौके पर भारी भीड़ मौजूद हो गई. भीड़ में मौजूद कुछ लोग आक्रोशित हो गए लोगों की अतिक्रमण दस्ते के साथ झड़प हो गई.



विस्थापितों ने कलेक्टर से की मुलाकात
उधर, विस्थापितों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन दिया. ज्ञापन में बताया कि जिस जमीन पर जेडीए ने कार्रवाई की है वह जमीन ग्राम पंचायत की है. पीड़ित लोगों ने जेडीए के अधिकारियों से रियायत की मांगी भी की है. हिंदू विस्थापितों ने अपना दर्द बयान करते हुए कहा कि हम लोगों को पाकिस्तान में भी खूब सताया गया और घर से बेघर कर दिया गया. हम परेशानियों से बचने के लिए यहां भारत आए तो यहां पर भी हमारे मकान तोड़ दिए गए. कुछ लोग हमें बहुत ब्लैकमेल कर रहे हैं. अवैध वसूली के लिए धमका भी रहे हैं. हमसे रुपए की मांग की गई. हमने रुपए नहीं दिए तो इस तरह की कार्रवाई की गई हैं.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan: चुनाव जीतने के लिए AAP ने बनाया प्लान, हर गांव और वॉर्ड में 10-10 लोगों की बनेगी कमेटी