Rajasthan Cylinder Price Hike: केंद्र की मोदी सरकार की ओर से गैस सिलेंडर पर अचानक 50 बढ़ा दिए गए हैं. इसके बाद बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ राजस्थान में कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. महंगाई के खिलाफ जोधपुर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर महिलाओं ने गैस सिलेंडर को माला पहनाई और चूल्हे पर खाना बनाकर अनोखा प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने मोदी सरकार को लेकर गाना भी गाया.

जोधपुर जिला देहात कांग्रेस की ओर से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर 50 रुपये बढ़ाए जाने का अनोखा विरोध किया गया. इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के विधायक, पूर्व विधायक और पदाधिकारी महिलाओं ने जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने बैठकर प्रदर्शन करते हुए विरोध दर्ज करवाया. इस विरोध प्रदर्शन में महिलाएं चूल्हा चौका लेकर पहुंचीं. रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ने पर सिलेंडर को माला पहनाई गई और चूल्हे पर खाना बनाया गया.

'महिलाओं में काफी नाराजगी'भोपालगढ़ विधानसभा से कांग्रेस विधायक गीता बरवड़ ने बताया कि एक और पीएम मोदी महिलाओं को धुएं से होने वाली बीमारियों से बचाने का दावा कर रहे हैं. उनके लिए उज्ज्वला योजना लेकर आते हैं. दूसरी ओर महिलाओं का रसोई बजट बिगाड़ रहे हैं. अचानक गैस सिलेंडर पर 50 रुपये की कीमत बढ़ा दी गई, जिसके चलते महिलाओं में काफी नाराजगी है. महिलाओं की आवाज कांग्रेस उठाती आई है. जल्द से जल्द मोदी सरकार घरेलू गैस सिलेंडर पर बढ़ाए गए 50 रुपये कम करे, नहीं तो महिलाएं बड़ा आंदोलन करेंगी.

पूर्व शहर कांग्रेस विधायक मनीष पंवार ने मोदी सरकार और भजनलाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि रसोई गैस सिलेंडर पर 50 रुपये की कीमत अचानक बढ़ा दी गई. दूसरी और महंगाई लगातार बढ़ रही है, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'गर्मी में जनता को पानी के लिए परेशान होना पड़ा, तो...', CM भजनलाल शर्मा की अधिकारियों को चेतावनी