Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) जिले के बिलाड़ा थाना क्षेत्र के रावर के पास कानावासिया गांव में मंगलवार (19 मार्च) को जमीन विवाद को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते यह जमीनी विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. इसमें एक महिला के सिर पर एक बुजुर्ग व्यक्ति ने लाठी से हमला कर दिया. इस हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई. वहीं महिला के पास एक खड़ी एक छोटी बच्ची को भी चोट आई है.


जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट का रोंगटे खड़ा कर देने वाला वीडियो भी सामने आया है. यह जमीन विवाद परिवार के लोगों के बीच ही बताया जा रहा है. दो भाईयों के परिवार के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था, जो कहासुनी के बाद खूनी संघर्ष में बदल गया है. घटना को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से बिलाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. खूनी संघर्ष के वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है.


जमीन विवाद में खूनी झड़प
जोधपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी. बिलाड़ा पुलिस थानाधिकारी मूल सिंह ने बताया कि झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि दो भाईयों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. अभी जमीन का बंटवारा नहीं हुआ है. 


इसके चलते एक पक्ष ने मंगलवार शाम को जमीन पर तारबंदी करने का प्रयास किया. इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के लोग भिड़ गए. कहासुनी के बाद मामला खूनी संघर्ष में बदल गया. पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है, जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. बताया जा रहा कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठियों से हमला कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए. एक महिला के सिर पर लाठी से हमला किया गया, जिससे उसका सिर फट गया. मारपीट के बाद हमलावर परिवार मौके से फरार हो गया .






ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: आचार संहिता लगते ही एक्शन मोड में पूर्व CM शिवराज, 1100 कांग्रेसियों ने धामा BJP का दामन