Jodhpur Bar Council Poll: राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन जोधपुर की कार्यकरणी वर्ष 2023 के लिए वार्षिक चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. अधिवक्ताओं के प्रतिनिधियों के इस चुनाव के लिए नामांकन के बाद नाम वापसी के दिन अध्यक्ष व पुस्तकालय सचिव पद के लिए एक भी नामांकन वापस नहीं लिया गया है. इस चुनाव के लिए अन्य पदों से कुल 7 नामांकन वापस लिए गए हैं. इनमें उपाध्यक्ष पद से एक, महासचिव पद से दो, सरस्वती पद से तीन और कोषाध्यक्ष पद से एक नामांकन वापस लिया गया है.


इन उम्मीदवारों ने नाम लिया वापस
राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन जोधपुर के चुनाव अधिकारी मंछाराम ताडा के मुताबिक नाम वापसी में उपाध्यक्ष पद से गजेंद्र सिंह तंवर, महासचिव पद से करणी सिंह, भंवरलाल विश्नोई ने नाम वापस लिए हैं. वहीं, सह सचिव पद से अणदाराम चौधरी, मोहनलाल विश्नोई व रामपाल सेंगवा व कोषाध्यक्ष पद से महेश परिहार ने अपना नाम वापस लिया है अब चुनाव मैदान में खड़े प्रत्याशी अपना अपना प्रचार करने में जुट चुके हैं. इसके साथ ही चुनाव कमेटी शांतिपूर्ण चुनाव करवाने की तैयारी में जुटी हुई है. 


27 जनवरी को होगा मतदान 
राजस्थान हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन जोधपुर की 2023 कार्यकारिणी चुनाव के लिए नाम वापसी के बाद जितने भी प्रत्याशी मैदान में है, उनके लिए 27 जनवरी को मतदान होगा. उसी दिन परिणाम भी घोषित किए जाएंगे.


अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार
रणजीत जोशी, मनोज गहलोत, नाथू सिंह राठौड़, जब्बर सिंह जोधा, रतनाराम टोलिया और सुमित्रा चौधरी के बीच टक्कर होगी.


उपाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार
अनिल लिंबा, गोकुलेश बोहरा, लक्ष्मी नारायण माथुर, मधु बूब, मांगीलाल और मुख्तियार खान मैदान में हैं.


महासचिव पद के लिए उम्मीदवार
भरतदत्त शर्मा, गिरधर सिंह, मंडलदत्त कल्ला, राम प्रकाश प्रजापत और शिवलाल मेघवाल मैदान में हैं.


पुस्तकालय सचिव के लिए उम्मीदवार
भगवती पवार, देवेंद्र सिंह बिष्ट, कीर्ति सोनी, माया गहलोत, डॉ नरेश पालीवाल, सायना बानो और श्वेता अग्रवाल मैदान के बीच मुकाबला है.


सह सचिव पद के लिए उम्मीदवार
अमित गोयल, अमित दैय्या, दीपक थानवी, जय पारीक, कृपाराम सोलंकी, शिवांग सोनी जालोरा और विजय कुमार रावल चुनाव मैदान में हैं.


कोषाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार
अशोक तापड़िया, देवाराम, हिमांशु टाक, डॉक्टर कविता मंगलानी, मोहनलाल विश्नोई, श्रवण सिंह और विमल कुमार माहेश्वरी किस्मत आजमा रहे हैं. 


ये भी पढ़ेंः Rajasthan Politics: भरत सिंह के विरोध में आए बारां-किशनगंज विधायक, CM पर आरोप प्रत्यारोप से हैं नाराज