Jodhpur School Close News Today: राजस्थान के जोधपुर जिला प्रशासन से भारत पाकिस्तान सीमा पर गोलीबारी और तनाव को देखते हुए गुरुवार से अगले आदेश तक सभी निजी और सरकारी स्कूलों समेत आंगनवाड़ियों में अवकाश की घोषणा की.  

जोधपुर के डीएम गौरव अग्रवाल ने भारत और पाकिस्तान की बीच जारी तनाव और युद्ध की आशंकाओं के मद्देनजर स्कूलों और सभी आंगनवाड़ियों को बंद रखने का फैसला लिया. उन्होंने अपने आदेश में कहा कि सभी तरह के स्कूलों के प्रबंधक इस पर तत्काल प्रभाव से अमल करें. 

सभी परीक्षाएं भी स्थगित- DM

जोधपुर के डीएम गौरव अग्रवाल ने कहा, "वर्तमान में भारत और पाकिस्तान के बीच उत्पन्न हालात को देखते हुए 8 मई से अगले आदेश तक जिले के सभी राजकीय, गैर राजकीय विद्यालयों और आंगनबाड़ी पाठशाला व प्ले स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों के लिए अवकाश घोषित किया जाता है. इस दौरान समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्मिक विद्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय कार्यों का निर्वहन करेंगे. अवकाश के दौरान आयोजित होने वाली समस्त परीक्षाएं भी आगामी ओदशों तक स्थगित की जाती है."

आदेश का पालन न करने पर होगी सख्त कार्रवाई 

डीएम गौरव अग्रवाल ने सभी समस्त शैक्षिक संस्थानों के प्रधानों से कहा है कि जिला प्रशासन के आदेश को गंभीरता से लेंगे और उस अमल करेंगे. ऐसा न करने वाले शैक्षिक संस्थानों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.

भड़काऊ पोस्ट के खिलाफ तत्लाक कार्रवाई करें डीएम 

राजस्थान सरकार के गृह विभाग ने सभी जिला कलक्टरों को चेतावनी दी है कि बॉर्डर से लगने वाले जिलों गंगानगर, बीकानेर, फलोदी, जैसलमेर एवं बाडमेर में पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को सेना एवं अन्य केंद्रीय एजेंसियों से लगातार संपर्क में बने रहें. प्रदेश सरकार ने अस्पतालों में आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयां व पर्याप्त मात्रा में ब्लड की व्यवस्था करने को कहा है. डीएम आपात स्थिति के लिए सुरक्षित स्थान चिन्हित कर वहां जनरेटरों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. भजनलाल शर्मा सरकार की ओर से जारी आदेश में ये भी कहा गया है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट के खिलाफ डीएम तत्लाक कार्रवाई करें. 

1200 जवान तैनात 

डीएम के आदेश पर अमल कराने के लिए जोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देशन में कई अधिकारी और 1200 जवान तैनात किए गए हैं. पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर ईस्ट व वेस्ट के दोनों डीसीपी राजर्षि राज वर्मा और आलोक श्रीवास्तव अपने अपने क्षेत्रों में गश्त कर रहे है.