Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में दूसरे चरण के चुनाव के लिए कल नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई. कोटा बूंदी लोकसभा सीट और झालावाड़ बारां लोकसभा सीट पर नामांकन प्रक्रिया गुरुवार (4 अप्रैल) को पूरी हो गई है. प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किए गए उनके एफिडेविट से उनकी नेट वर्थ और शिक्षा को लेकर हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं.


कोटा बूंदी और झालावाड़ बारां लोकसभा सीट से सबसे अमीर प्रत्याशी जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया हैं. उर्मिला जैन भाया कांग्रेस प्रत्याशी हैं और पूर्व गोपालन एवं खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी हैं. नामांकन के दौरान उनके जरिये सबमिट किए गए एफिडेविट के मुताबिक उर्मिला जैन भाया के पति और पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के पास कुल 55 करोड़ रुपये की संपत्ति है.


इसी तरह उर्मिला जैन के 41.20 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जबकि उनके प्रति प्रमोद जैन भाया के पास 13.30 करोड़ रुपये की संपत्ति है. अचल संपत्ति की बात करें तो 28.49 करोड़ रुपये उर्मिला के पास है, जबकी उनके पति के पास 9.30 करोड़ रुपये की संपत्ति है. भाया दंपत्ति की चल संपत्ति की बात करें, तो उनके पास कुल 16.71 करोड़ रुपये की संपत्ति है. जिसमें 12.71 करोड़ रुपये उर्मिला जैन भाया और 4 करोड़ रुपये प्रमोद जैन भाया की है. 


10वीं पास हैं उर्मिला जैन भाया
नामांकन के दौरान प्रत्याशियों द्वारा दाखिल की गए एफिडेविट के मुताबिक, पति के  पत्नियों की संपत्ति ज्यादा है.बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन भाया की सालाना आय 4.53 करोड़ रुपये है. जबकि उनके पतिय प्रमोद भाया की सालाना आय 32 लाख रुपये हैं. दोनों की सालान आमदनी 4.85 करोड़ रुपये है. 


उर्मिला जैन भाया ने आय का स्रोत व्यापार, कृषि, किराया और ब्याज के साथ-साथ मानदेय बताया है. उनके पति प्रमोद जैन भाया की आय विधायक पेंशन, ब्याज, कृषि, किराया और व्यापार से है. एफिडेविट के अनुसार, उर्मिला जैन भाया की उम्र 53 साल है और उन्होंने दसवीं तक शिक्षा हासिल की है. 


भाया दंपत्ति के इतने बैंकों में हैं खाते
उर्मिला जैन भाया के जरिए दाखिल किए गए एफिडेविट के मुताबि, उनके पास कुल 11 बैंक खाते हैं. इन बैंक खातों में कुल 90.18 करोड़ रुपये जमा हैं. इसके उलट उनके पति के पास कुल 8 बैंक खाते हैं, जिसमें 63.77 लाख रुपये जमा है. दोनों का बैंक बैलेंस मिलाकर 1.54 करोड़ रुपये है. इसके अलावा उर्मिला जैन भाया के पास 1.04 करोड़ की 7 एफडी बैंकों में है.


इसी तरह उनके पति प्रमोद जैन भैया के पास 5.73 लाख  लाख रुपये की एफडी है. कुल मिलाकर भाया दंपति के पास 1.10 करोड़ की एफडी है. उर्मिला जैन भाया ने 1.41 लाख रुपये शेयर मार्केट में इंवेस्ट किया है, उनके पति ने 2.5 लाख रुपये का इंवेस्टमेंट किया है. पति-पत्नि ने मिलाकर शेयर मार्केट में 3.86 लाख रुपये इंवेस्ट किय है. बचत योजनाओं में उर्मिला जैन भाया ने 13.52 लाख रुपये एफिडेविट में दर्शाया है.


कांग्रेस प्रत्याशी के पास दो एसयूवी और एक बाइक
उर्मिला जैन भाया हाडौती में सबसे अमीर प्रत्याशी है. उनके पास दो एसयूवी कार है और एक बाइक भी उनके नाम रजिस्टर्ड है. जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये हैं. उनके पति प्रमोद जैन भाया के पास एक कार, एक जीप और एक एसयूवी है, जिसकी कीमत 42 लाख बताई गई है. उर्मिला जैन के पास 110 तोला सोना है, जिसकी कीमत 7.70 लाख रुपये है.


प्रमोद जैन भाया के पास कुल 9 किलो चांदी है, जिसकी कीमत 7.20 लाख है. इसके हलावा 1 लाख रुपये की 32 बोर की बंदूक उनके पास है. उर्मिला जैन के पास कृषि भूमि 10.42 करोड़ रुपये की है. प्रमोद जैन के पास 3.25 करोड़ की कृषि भूमि है. उर्मिला जैन के पास 1.12 करोड़ रुपये और प्रमोद जैन भाया के पास 2.26 करोड़ रुपये के भूखंड हैं. 


उर्मिला जैन के पास 9.95 करोड़ रुपये का भव्य घर
इसी तरह से 10 करोड़ का कमर्शियल स्पेस दोनों के पास हैं. उर्मिला जैन भाया के नाम पर 7 करोड़, तो प्रमोद जैन भाया के पास 3 करोड़ का कमर्शियल स्पेस है. मकान की बात की जाए उर्मिला जैन के पास 9.95 करोड़ रुपये के मकान हैं, जबकि प्रमोद जैन भाया के पास 80 लाख रुपये का एक फ्लैट है. कुल मिलाकर भाया दंपत्ति हाडौती में सबसे अमीर है. 


ये भी पढ़ें: राजस्थान में दिखा होम वोटिंग का क्रेज, जयपुर में शहरी क्षेत्र में 93 तो ग्रामीण में 96 फीसदी से ज्यादा वोटिंग