Jhalawar Teacher Murder Case News: राजस्थान (Rajasthan) के झालावाड़ (Jhalawar) जिले के एक प्रसिद्ध कवि और शिक्षक के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में तीन नाबालिगों को डिटेन किया गया है. साथ ही उनसे शिक्षक की बाइक और वारदात को अंजाम देने वाले हथियार भी बरामद किए जा चुके हैं.
स्कूल में सबके सामने डांटने और टीसी काट देने से नाराज होकर नाबालिक ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी नाबालिग ने अपने सोशल मीडिया के मुख्य पेज पर शूटर 0009 का स्लोगन लगा रखा है. एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि गिरधरपुरा के सरकारी स्कूल में लेक्चरर शिव चरण सेन की 4 मार्च को स्कूल से घर के लौटते समय बगदर खान के पास अज्ञात शख्स ने धारदार हथियार से हत्या कर दी और उनकी बाइक भी लूट ली थी.
पुलिस ने मामले की जांच के लिए बनाई टीमघटना के संबंध में मृतक लेक्चरर के बेटे कार्तिकेय सेन ने जिला अस्पताल में पुलिस को रिपोर्ट दी थी. इसके बाद घटना के खुलासे के लिए एएसपी चिरंजीलाल मीणा और सीओ बृजमोहन मीणा के सुपरविजन में एसएचओ महावीर सिंह के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया. इसके बाद घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को बुलाकर सबूत जुटाए गए. मामले की जांच कर रही टीम ने शिक्षक के साथियों, अध्यापकों और ग्रामीणों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई. साथ ही मामले संदिग्धों से पूछताछ कर महत्वपूर्ण इनपुट प्राप्त किए.
उन्होंने बताया कि टीम के करीब 100 पुलिस कर्मियों ने दिन -रात कड़ी मेहनत कर सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली और हजारों मोबाइल नंबरों का एनालिसिस किया. इसके बाद घटना का खुलासा करते हुए तीन नाबालिगों को डिटेन किया है. उन्होंने बताया कि इसके बाद नाबालिगों से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान तीनों नाबालिगों ने हत्या की बात कबूल कर ली. उनकी ही निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई बाइक और हत्या में उपयोग किए गए चाकू, और हाथ का लोहे का पंच बरामद कर लिया है.
आरोपी ने क्या बतायावहीं पूछताछ में आरोपी नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसके विद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ उसका प्रेम प्रसंग था. इस बात की जानकारी उनके टीचर शिवचरण सेन को हुई तो उन्होंने उसे विद्यालय की प्रार्थना सभा में खड़ा कर समस्त विद्यार्थियों के सामने डांटा-फटकारा और ऐसी हरकतें नहीं करने की नसीहत देकर उसको बेज्जत किया. यही नहीं उन्होंने कुछ समय बाद उसकी टीसी काट दी थी.
डांटना बना हत्या की वजहनाबालिग छात्र ने बताया कि तब से ही उसने बदला लेने की ठान ली थी. वो काफी समय से उनकी हत्या करने के फिराक में था. लेकिन शिक्षक हमेशा कार में अन्य अध्यापकों के साथ आते जाते थे. घटना के रोज शिक्षक को अकेले बाइक से आता देख उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उन्हें रास्ते में रुकवाया और सीने में चाकू घोंप दिया. इसके बाद तीनों बाइक लेकर भाग गए.
नाबालिग ने आगे बताया कि उसे शिक्षक द्वारा की गई बेइज्जती का बदला लेकर सबक सिखाना था. इतना ही नहीं उसे अपराध की दुनिया में अपना वर्चस्व स्थापित करना था. इसीलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया.