Udaipur News: झीलों की नगरी उदयपुर पर्यटन क्षेत्र में अपनी एक अलग ही पहचान रखती है.यहां लगातार पर्यटकों का पगफेरा बढ़ता जा रहा है. बड़ी बात यह रही कि इस बार मार्च महीने ने सभी को चौंका कर रख दिया है.क्योंकि जहां मार्च में गर्मी की तपिश के कारण हर साल 70 हजार से ज्यादा पर्यटक नहीं आते थे,वहीं इस साल मार्च 2023 में डेढ़ लाख पर्यटक उदयपुर की सैर करने पहुंचे. यह अब तक का रिकॉर्ड है.इतनी बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने के पीछे उदयपुर में मार्च माह में हुए त्योहार और बेमौसम बारिश से गर्मी की तपिश कम रही.अब जब तापमान बढ़ने लगा है और झीलें लबालब हैं तो अप्रैल में भी बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की संभावना बनी हुई है.


त्यौहारों और बारिश ने बढ़ाई संख्या


पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि मार्च में उदयपुर में त्यौहारों और इवेंट की धूम रही.होली फेस्टिवल पर बड़ी संख्या में पर्यटक आए थे. इसके बाद जी-20 का दूसरा सम्मेलन उदयपुर में हुआ और फिर गणगौर मेला लगा.इन तीन मुख्य त्यौहार और इवेंट पर बड़ी संख्या में पर्यटक आए.यह भी बताया जा रहा है कि मार्च में बेमौसम बारिश के कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा लेकिन पर्यटन इंडस्ट्री को फायदा हुआ क्योंकि तापमान कम होने के कारण पर्यटक लुफ्त उठाने के लिए पहुंचे. 


विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ी 


पर्यटकों की संख्या की बात करें तो मार्च में एक लाख 52 हजार 26 पर्यटक उदयपुर आए.इनमें देसी के साथ विदेशी पर्यटकों की संख्या भी बढ़ी.उदयपुर में मार्च में देसी पर्यटक 1.38 लाख पहुंचे, वहीं विदेशी पर्यटकों की संख्या 14 हजार 26 रही. पर्यटन इंडस्ट्री से जुड़े लोग बता रहे हैं कि अप्रैल में पिछले साल करीब 80 हजार पर्यटक आए थे. लेकिन इस बार ज्यादा आने की उम्मीद है. जिस प्रकार से उदयपुर वर्ल्ड फोरम पर अपना नाम रोशन कर रहा है और हर माह पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है.इसी कारण अप्रैल में भी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी.


ये भी पढ़ें


Vande Bharat Train: राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को इस दिन PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, ये होगा ट्रेन का रूट