JEE Main 2024 Session 2 Registration Last Date: कोटा में इन दिनो मानो शिक्षा का उत्सव मनाया जा रहा है. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन (JEE-Main) के अप्रैल आवेदन प्रक्रिया चल रही है, जिसमें कोचिंग स्टूडेंट बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं. आवेदन के दौरान इस साल स्टूडेंट्स का उत्साह देखते ही बन रहा है. प्रतिदिन हजारों स्टूडेंट्स आवेदन करते दिखाई दे रहे हैं. अब तक तीन लाख से अधिक नए कैंडिडेट आवेदन कर चुके हैं. ये ऐसे स्टूडेंट्स हैं, जिन्होंने पहले जनवरी सेशन के लिए आवेदन नहीं किया था.


वहीं स्टूडेंट्स की बढ़ती संख्या को देखकर एनटीए द्वारा जेईई मेन अप्रैल सेशन की आवेदन की आकिरी डेट को आज (4 मार्च) रात 10:50 बजे तक बढ़ा दिया गया है. जनवरी सेशन के लिए 12 लाख 31 हजार स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था. अब जेईई-मेन के दोनों सेशन को मिलाकर यूनीक कैंडिडेट की संख्या 15 लाख से अधिक हो चुकी है. ऐसे में इस साल जेईई-मेन में बैठने वाले स्टूडेंट्स की संख्या पिछले आठ सालों के मुकाबले सबसे ज्यादा है.


जानें कब तक कर सकते हैं करेक्शन?
करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि एनटीए ने स्टूडेंट्स की मांग पर जेईई मेन आवेदन में हुई गलतियों में सुधार के लिए करेक्शन का मौका दिया है. स्टूडेंट्स 6 से 7 मार्च के बीच आवेदन में हुई गलतियों में सुधार कर सकते हैं. ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने पहले दोनों सेशन का एक साथ और केवल पहले सेशन के लिए आवेदन किया है वह केवल कैटेगरी, परीक्षा केन्द्र, परीक्षा का माध्यम, क्वालीफाइंग डिटेल्स, स्टेट ऑफ एलिजिबिलिटी में हुई गलतियों में ही करेक्शन कर सकते हैं.


इसके अलावा ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने केवल दूसरे सेशन के लिए आवेदन किया है. वह स्टूडेंट्स करेक्शन के दौरान नाम, बर्ड डेट, लिंग, माता-पिता का नाम, कैटेगरी, परीक्षा केन्द्र, परीक्षा का माध्यम, क्वालीफाइंग डिटेल्स आदि में हुई गलतियों में करेक्शन कर सकते हैं.


स्टूडेंट्स इन गलतियों को सुधार सकते हैं 
इसके अलावा स्टूडेंट्स अपने वर्तमान और परमानेंट पते, फोटो और चुने गए परीक्षा स्टेट में बदलाव नहीं कर सकते हैं. करेक्शन करके स्टूडेंट्स पुन: कन्फर्मेशन पेज निकालकर करेक्शन में हुए सुधार की पुष्टि कर सकता है. बीई-बीटेक के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स करेक्शन के दौरान बी-आर्क के लिए अतिरिक्त शुल्क जमा करवाकर आवेदन कर सकते हैं. ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने पूर्व में केवल बीई-बीटेक के लिए आवेदन किया है, अब वह चाहे तो अतिरिक्त शुल्क का भुगतान कर बीआर्क के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. स्टूडेंट्स के पास यह करेक्शन का अंतिम मौका है. इसके बाद आवेदन में कोई करेक्शन नहीं हो सकेगा. 



ये भी पढ़ें: In Photo: 'बेहतर इंसान होना सच्ची सफलता', डिनर विद कलेक्टर में कोटा DM ने जाना छात्रों का हाल