JEE Main Admit Card 2023: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (Engineering Entrance Exam) जेईई-मेन का जनवरी सेशन 24 से 31 जनवरी के बीच आयोजित होने जा रहा है. इस परीक्षा के लिए परीक्षा शहर एवं परीक्षा दिनांक एक दो दिन में जारी होने वाले हैं. इसके बाद विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र 22 जनवरी तक जारी किया जाना प्रस्तावित है. इस परीक्षा के लिए 9.15 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है जो कि गत वर्ष के मुकाबले करीब 43 हजार अधिक है. कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि विद्यार्थियों को जेईई-मेन जनवरी परीक्षा के प्रवेश पत्रों का बेसब्री से इंतजार है. एनटीए द्वारा सर्वप्रथम विद्यार्थियों को उनके परीक्षा शहर एवं परीक्षा दिनांक बताई जाएगी, जिससे विद्यार्थी परीक्षा के लिए अपनी आने-जाने की उचित व्यवस्था कर सकेंगे.


फोटो आईडी जरूर रखें तैयार
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट ने आगे बताया कि, विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र जारी होने से पहले अपने पास ओरिजनल आई-डी प्रुफ के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी, पेन कार्ड, स्कूल आईडी, पासपोर्ट, बैंक पासबुक अथवा कोई अन्य खुद की फोटो आईडी जरूर तैयार रखनी चाहिए, क्योंकि गत वर्ष भी कई विद्यार्थी ऐसे देखने में आए जिन्होंने ओरिजनल आईडी की जगह आईडी की फोटो कॉपी या मोबाइल में फोटोआईडी के साथ परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे और उन्हें वहां परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया गया.


हर परीक्षा में चाहिए दो फोटो
विद्यार्थियों को परीक्षा देते समय आवेदन के दौरान लगाए गए फोटो को साथ में ले जाना होता है. ऐसे में विद्यार्थियों को कम से कम आठ फोटोग्राफ जो उन्होंने आवेदन में अपलोड किए हैं, आवश्यक रूप से रखने चाहिए, क्योंकि प्रत्येक परीक्षा में उनके दो फोटोग्राफ उपयोग में आएंगे. इसके अतिरिक्त यही फोटोग्राफ उनकी काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान प्रवेश के समय भी मांगें जाएंगे.


रियल टाइम करें प्रेक्टिस
आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन परीक्षा सात दिनों में 14 शिफ्टों में संपन्न होगी. प्रत्येक दिन सुबह 9 से 12 एवं दोपहर 3 से 6 बजे के मध्य परीक्षा होनी है. ऐसे में विद्यार्थियों को शेष दिनों में इसी समय पर परीक्षा के माहौल के अनुरूप 3 घंटे एक स्थान पर बैठकर रियल टाइम सवाल हल करने की प्रेक्टिस करनी चाहिए. ऐसा करने से विद्यार्थियों की सीमित समय में प्रश्नों को हल करने की क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी और उन्हें अपनी परीक्षा के समय प्रश्नों को हल करने में सुविधा होगी. इसके साथ ही विद्यार्थियों को इन दो स्लॉट के समय में अपनी बॉयलोजिकल क्लॉक को कुछ इस तरीके से प्रबंधित करना चाहिए कि वे इस समय अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें. 


Jhunjhunu News: शिव मंदिर में 'मूर्तियां खंडित' करने की ग्रामीणों ने दी सजा, युवक को पेड़ पर उल्टा लटका कर पीटा