Kota News: देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) जो की आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) द्वारा 4 जून को करवाई जाएगी. जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिए अभी(6 मई) तक 1 लाख 70 हजार से ज्यादा स्टूडेंट आवेदन कर चुके है. आवेदन का अंतिम मौका रविवार (7 मई) शाम 5 बजे तक है. आवेदन के बाद फीस का भुगतान 8 मई शाम 5 बजे तक किया जा सकता है.


जेईई-एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा के बाद देशभर के कुल 23 आईआईटी के 16538 सीटों पर प्रवेश मिलता है. यह परीक्षा पूरी तरीके से कम्प्यूटर बेस्ड होता है. जनवरी व अप्रैल के जेईई मेन परीक्षाओं में चुने हुए शीर्ष 2.5 लाख विद्यार्थी ही जेईई एडवांस्ड परीक्षा देने के लिए पात्र घोषित किए गए हैं.


जेईई-एडवांस्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड 29 मई को जारी होगा


करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूज ने बताया कि जेईई-एडवांस्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड 29 मई को जारी कर दिए जाएंगे. परीक्षा 4 जून को दो पाली में होंगे. परीक्षा का परिणाम 18 जून को सुबह 10 बजे घोषित किया जाएगा. ऐसे स्टूडेंट्स जिनका 12 बोर्ड में 75 प्रतिशत नहीं है तो भी वे आवेदन जरूर करें, क्योंकि जेईई-एडवांस्ड के आधार पर आईआईटी में प्रवेश के अतिरिक्त कई प्रमुख संस्थानों में प्रवेश मिलता है, जहां ये 75 प्रतिशत की बोर्ड योग्यता लागू नहीं होती है. इन संस्थानों में आईआईएसईआर मोहाली, पुणे, बैंगलोर कोलकाता भोपाल, आईआईएससी बेंगलुरु, आईआईपी विशाखापट्टनम, राजीव गांधी राय बरेली जैसे संस्थान शामिल हैं.


जिन्हें एनआईटी और ट्रिपल आईटी की सम्भावना नहीं, वे यहां करें आवेदन


ऐसे स्टूडेंट जिनका जेईई मेन में रैंक बहुत पीछे है और उन्हें अपनी रैंक पर एनआईटी और ट्रिपलआईटी मिलने की सम्भावना नहीं है वे देश के कई बड़े इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश आवेदन कर सकते हैं. स्टूडेंट्स बिट्स पिलानी, मणिपाल, बेंगलुरु, पीईएस बेंगलुरु, के आईआईटी कलिंगा, एसआरएम चेन्नई, एमआईटी पुणे, यूपीएस देहरादून, एनआईआईएमएस मुम्बई, शिव नादर नोएडा, बैनेट नोएडा, बीबीपी पुणे, एलपीयू पंजाब आदि संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन सभी संस्थानों में स्वयं की परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है.


ये भी पढ़ें - NEET UG 2023 Exam: MBBS की 1 लाख से ज्यादा सीटों पर 20.59 लाख बच्चे देंगे एग्जाम, जानें किन कोर्सेस में होंगे एडमिशन