Jawahar Singh Bedham Counter Atatck On Ashok Gehlot: राजस्थान सरकार के गृह, डेयरी और पशुपालन राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म (Jawahar Singh Bedham) शनिवार भीलवाड़ा जिले के एक दिवसीय दौरे पर थे. इस दौरान बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित की गई. इस प्रेस वार्ता में अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) द्वारा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) की सरकार पर की गई टिप्पणी पर मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हार की हताशा को पचा नहीं पाए हैं. 


जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा "पूर्व मुख्यमंत्री ने  जिस तरह के जुमले पढ़े कि हम आएंगे, हमारी सरकार बनेगी. वो सारे फेल हो गए. सरकार में रहते हुए उन्होंने जनता के साथ जो धोखे किए, उसका उनको जनता ने जवाब दिया. पूर्व मुख्यमंत्री कुछ छोटी मोटी बातें इधर-उधर भी करते हैं." ये बातें उन्होंने एबीपी न्यूज के सावल के जवाब में कहीं. उन्होंने आगे कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार सफलतापूर्वक जनता के लिए काम कर रही है. हमने चुनाव के दौरान जो संकल्प लिए थे, उनको पूरा करके आगे बढ़ रहे हैं. राजस्थान विकास की दौड़ में गति से दौड़ेगा और सुनहरा प्रदेश बनेगा. इसी संकल्पना के साथ हम सब मिलकर काम कर रहे हैं.


अशोक गहलोत ने क्या कहा था
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएम भजन लाल शर्मा सरकार को टिप्पणी की थी. अशोक गहलोत ने कहा था कि, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सरकार में मुख्य सचिव सुधांशु पंत शासन चला रहे हैं. वहीं पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने पंचायत समिति सुवाणा स्थित गूंदली ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने सुवाणा ग्राम पंचायत क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया. उन्होंने यहां कार्यक्रम में जनसमूह को भी संबोधित किया.


बेढ़म ने आमजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने कोरोना जैसी आपदा का डटकर सामना किया. कोरोना काल में देश में न तो ऑक्सीजन की कमी आई, ना ही कोई गरीब इलाज से वंचित रहा. 


(सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें-Kota Weather Today: कोटा-बूंदी में बारिश और ओलावृष्टि का कहर, फसलों के नुकसान को देखकर चिंता में किसान