Jan Sangharsh Yatra Live: जन संघर्ष यात्रा में बोले सचिन पायलट- 'जनता को लूटने का लाइसेंस किसी को नहीं'
Jan Sangharsh Yatra Live: सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा अजमेर से शुरू होगी और पींच दिन में 125 किलोमीटर का सफर तय कर जयपुर पहुंचेगी. पायलट युवाओं को साधते हुए उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहते हैं.
ABP Live Last Updated: 11 May 2023 01:42 PM
बैकग्राउंड
Jan Sangharsh Yatra Live: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट गुरुवार को वहीं आज पायलट ने गुरुवार 11 मई से जन संघर्ष यात्रा की शुरुआत कर दी है. अजमेर में...More
Jan Sangharsh Yatra Live: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट गुरुवार को वहीं आज पायलट ने गुरुवार 11 मई से जन संघर्ष यात्रा की शुरुआत कर दी है. अजमेर में आरपीएससी कार्यालय के पास से इस पद यात्रा का आरंभ हुआ है. राजस्थान कांग्रेस में राजनीतिक संकट के बीच गहलोत बनाम पायलट का मुद्दा और बड़ा हो गया है. ऐसे में पायलट अपनी ही सरकार के खिलाफ आज मोर्चा संभालने जा रहे हैं और पेपर लीक मुद्दे के विरोध में 125 किलोमीटर पांच दिवसीय यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं.सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा अजमेर से शुरू होकर जयपुर पर समाप्त होगी और 125 किलोमीटर का सफर तय करेगी. सचिन पायलट ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि आरपीएससी से लगातार पेपर लीक हुए हैं और इसे लेकर राजस्थान की जनता में, यहां के युवाओं में आक्रोश है. हाल ही में आरपीएससी का सचिव भी गिरफ्तार हुआ. इसके बाद से यह साफ होता दिख रहा है कि पेपर लीक के मामलों में आरपीएससी खुद शामिल है. क्योंकि आरपीएससी का कार्यालय अजमेर में है, इसलिए यात्रा की शुरुआत यहां से की जा रही है.युवाओं की आवाज उठाने के लिए सचिन पायलट की यात्राअब सचिन पायलट राजस्थान के युवाओं को साधते हुए पेपर लीक मामले में उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहते हैं. इस दौरान युवाओं से मिलकर उनसे बातचीत करेंगे और उन्हें न्या दिलाने की कोशिश करेंगे. जानकारों का कहना है कि सचिन पायलट को इसका फायदा भी मिलेगा. सचिन पायलट का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी या कांग्रेस दोनों ने भ्रष्टाचार के इस मामले में कड़ा स्टैंड नहीं लिया है. इसलिए अब वह युवाओं की आवाज उठा रहे हें. गौरतलब है कि आरपीएससी हेडक्वॉर्टर अजमेर में है, जिसपर निशाना साधते हुए सचिन पायट राज्यभर के युवाओं को साधने की तैयारी में हैं. आने वाले दिनों में सरकारी नौकरी के लिए और भी एग्जाम आने वाले हैं, ऐसे में इस मुद्दे से हर छात्र और युवा जुड़ेगा. सचिन पायलट यह मुद्दा उठाकर ये बताना चाहते हैं कि भले ही पूर्व में राजे सरकार और मौजूदा समय में गहलोत सरकार ने इस मुद्दे पर ध्यान न दिया हो, लेकिन वह युवाओं के साथ हैं.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
सचिन पायलट का जन संबोधन- 'राजनीति आग का दरिया है उसे तैर कर पार करना पड़ेगा'
अशोक उद्यान में जनता को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा, 'हेमाराम जी पर आरोप लगाना गलत. वे इंदिरा के समय से राजनीति में, उन्होंने अपने स्वर्गीय पुत्र की याद में हॉस्टल बनाया. जनता सब जानती है, अखबार में छपे ना छपे. मुझ पर अपने तो क्या विरोधी भी आरोप नहीं लगा सकते. राजनीति आग का दरिया है उसे तैर कर पार करना पड़ेगा.'