राजस्थान के जालौर जिले में अवैध ड्रग्स तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. जालौर जिले के सांचौर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( एनसीबी) जोधपुर की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक को जब्त कर 2413 किलोग्राम में डोडा पोस्त बरामद किया है. इसके साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. बाजार में इस डोडा पोस्त की कीमत करीब 3.61 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
गुप्त सूचना के आधार पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने ट्रक को रोककर तलाशी ली, जिसमें 125 प्लास्टिक के कट्टे में भरा हुआ 2413.680 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया. एनसीबी की टीम ने अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त को जब्त कर आरोपी को दबोच लिया गया.
झारखंड से बाड़मेर जा रहा था डोडा पोस्त से भरा ट्रक
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में भारी मात्रा में डोडा पोस्त भरकर ले जाया जा रहा है. जिसमें ट्रक झारखंड से चला था और खेप गुजरात के रास्ते होते हुए बाड़मेर (राजस्थान) में लाया जा रहा है. टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद से ही ट्रक का पीछा करना शुरू किया. ट्रक का जब सांचौर शहर में एंट्री हुआ तो टीम ने उसे रोककर तलाशी ली. इस दौरान भारी मात्रा में डोडा पोस्त मिला.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3.61 करोड़ रुपये कीमत
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुताबिक ट्रक से कुल 2413.680 किलोग्राम मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद हुई है. बरामद मादक पदार्थ का अनुमानित अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3.61 करोड़ रुपए आंकी गई है. एनसीबी टीम ओर से की गई कार्रवाई में मौके से बाड़मेर निवासी तस्कर खेताराम चौधरी को हिरासत में लिया गया है. एनसीबी ने जब्त मादक पदार्थ को एनडीपीएस अधिनियम 1985 के तहत कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया है.
ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई
जोधपुर एनसीबी जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने बताया, ''यह कार्रवाई ऑपरेशन प्रहार के तहत की गई. फिलहाल मामले में गहन जांच जारी है. एनसीबी इस तस्करी नेटवर्क के सप्लायर, फाइनेंसर, ट्रांसपोर्टर और बाड़मेर में इस खेप के संभावित ड्रग्स को प्राप्त करने वाले लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.''