Rajasthan News: जालोर भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) जालोर इकाई ने आज जसवंतपुरा में जोधपुर डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता (जूनियर इंजीनियर) अंकित तिवारी को 7000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोपी अभियंता ने विद्युत कनेक्शन का लोड बढ़ाने के लिए परिवादी से रिश्वत मांगी थी.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अनुसार, जसवंतपुरा में रहने वाले परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके रामसीन रोड स्थित कॉम्प्लेक्स में लगे 1 केवी सिंगल फेस कनेक्शन को 15 केवी थ्री फेस में बदलवाने के लिए जोधपुर डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता अंकित तिवारी ने 7000 रुपये रिश्वत की मांग की थी. शिकायत के आधार पर एसीबी ने पहले सत्यापन किया और रिश्वत की मांग सही पाए जाने पर ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई.

एसीबी की टीम ने ट्रैप कर पकड़ाएसीबी की टीम ने जोधपुर रेंज के उप महानिरीक्षक (DIG) हरेंद्र महावर के सुपरविजन और जालोर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) मांगीलाल राठौड़ के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया. जसवंतपुरा के डिस्कॉम कार्यालय में जैसे ही कनिष्ठ अभियंता अंकित तिवारी ने परिवादी से 7000 रुपये रिश्वत ली, एसीबी टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्जगिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

एसीबी ने की आमजन से अपीलभ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई भी सरकारी कर्मचारी रिश्वत मांगता है तो वे तुरंत एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराएं. ब्यूरो ने भरोसा दिलाया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हर शिकायत पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जालोर से हीरालाल भाटी की रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: जालौर पुलिस कांस्टेबल का महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल, SP ने दिया निलंबन का आदेश