Jaisalmer SI Car Accident: जैसलमेर जिले के आंकड़ फांटा के पास एक सड़क दुर्घटना में बाड़मेर में तैनात सब इंस्पेक्टर सरजील मालिक गंभीर रूप से घायल हो गए. सब इंस्पेक्टर मलिक की देर रात उपचार के दौरान जोधपुर में मौत हो गई है. यह हादसा रविवार शाम को जैसलमेर से करीब 20 किलोमीटर दूर आंकला फांटा के पास हुआ था. उन्हें जैसलमेर के राजकीय जवाहर हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया.


एम्बुलेंस सब इंस्पेक्टर को लेकर समय पर जोधपुर पहुंच पाए इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. बताया जा रहा है कि मलिक को जोधपुर के एक निजी अस्पताल में रात को करीब 10:00 बजे लाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.


कार बेकाबू होने से हुआ हादसा
बता दें कि सब इंस्पेक्टर सरजील मलिक (40 वर्षीय) इन दिनों बाड़मेर की महावीर नगर पुलिस चौकी में इंचार्ज के पद पर तैनात थे. शनिवार शाम को जैसलमेर से अपनी कार से बाड़मेर जा रहे थे. इसी दौरान आंकल फांटा के पास तेज रफ्तार उनकी कर बेकाबू हो गई और खाई में पलट गई. हादसे में SI सरजील मलिक गंभीर घायल हो गए. उनके हाथ, पैर, गर्दन और सिर में काफी चोटें आई थीं.


265 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर
सब इंस्पेक्टर सरजील मलिक की गंभीर हालत को देखते हुए शाम को उन्हें जोधपुर रेफर किया गया था. इसके लिए जैसलमेर व जोधपुर पुलिस ने 265 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर भी बनाया. उनकी एंबुलेंस के आगे पुलिस की एक गाड़ी पीछे गाड़ी चल रही थी. वहीं, उनके रास्ते के आगे से थाना क्षेत्र की पुलिस रूट को क्लियर कर रही थी.


सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आया है कि सब-इंस्पेक्टर सरजील मलिक की चचेरी बहन की रविवार दोपहर में जैसलमेर में सगाई हुई थी. उसमें शामिल होने के बाद सरजील मलिक कार से बाड़मेर ड्यूटी पर लौटने के लिए रवाना हुए थे लेकिन कुछ ही दूरी पर हादसा हो गया. इससे परिवार में इस खुशी के मौके में मातम पसर गया.


यह भी पढ़ें: मदन दिलावर ने संभाली पुरी सीट पर संबित पात्रा की चुनावी कमान, महिला कार्यकर्ताओं की बैठक कही ये बड़ी बात