Jaipur News: जयपुर में असम से लाते समय एक ईनामी हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की. वहीं जयपुर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में अपराधी पर फायरिंग की, जिसमें वह घायल हो गया. पुलिस ने जयपुर के पास दौलतपुरा में दो किलोमीटर तक पीछा कर अपराधी के पैर में गोली मारकर पकड़ लिया.


दरअसल, आरोपी राकेश कुमार ने एक ज्वेलर के बेटे से एक करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी और नहीं देने पर उस पर फायरिंग कर दी थी. इसके बाद से ये हिस्ट्रीशीटर फरार चल रहा था. वहीं पुलिस को इनपुट मिला कि आरोपी असम में कहीं छिपा है. इस इनपुट के बाद जयपुर से तीन पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर डिब्रूगढ़ भेजा गया.


 






टॉयलेट के लिए रुकवाई गाड़ी
एडीजीपी बजरंग सिंह पुलिस अधिकारी बताया कि 13 मई को अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं कल यानी बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात में गुवाहाटी से जयपुर लाते समय अपराधी ने टॉयलेट करने के लिए गाड़ी रोकने को कहा. फिर टॉयलेट करने के बाद इसने एसआई की पिस्टल छीन फायरिंग कर दी और फरार हो गया.


पुलिस ने भी की फायरिंग
उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम ने दो किलोमीटर तक अपराधी राकेश कुमार का पीछा किया. इसके बाद पुलिस द्वारा उस पर फायरिंग की गई. अपराधी के पैर में गोली मारकर उसे पकड़ लिया. वहीं इसके बाद अपराधी को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.


ये भी पढ़ें


Hanumangarh: पानी मांगा... फिर गार्ड को धक्का मार बाल सुधार गृह से फरार हो गए चार कैदी