Jaipur Traffic Advisory: राजस्थान में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. इसी कड़ी में जयपुर में तीन बड़े मंदिर भगवान कृष्ण के हैं, जहां कार्यक्रम हो रहे हैं. गोविंद देव जी, अक्षयपात्र और इस्कॉन टेम्पल पर दर्शन करने जाने वाले लोगों ने के लिए आज का यातायात रूट समझ लेना बेहद जरूरी है. 

Continues below advertisement

जयपुर पुलिस ने इसके लिए बड़ी व्यवस्था की है. यह व्यवस्था हर साल की तरह ही है लेकिन अधिक बारिश होने की वजह से कई जगह चीजें बदली हैं.

इन जगहों पर जाना प्रतिबंधितजन्माष्टमी के दौरान चांदपोल गेट, न्यू गेट, अजमेरी गेट, सांगानेरी गेट, रामगंज चौपड़ एवं जोरावर सिंह गेट के परकोटे में भारी वाहनों का प्रवेश बंद किया गया है. गोविंद देव जी मंदिर आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन भूमिगत पार्किंग चौहान स्टेडियम, जलेबी चौक, सब्जी मंडी, जनता मार्केट, जेडीए की भूमिका पार्किंग रामनिवास बाग में पार्क करेंगे.

Continues below advertisement

मंदिर सेवादारों के लिए यह है व्यवस्थामंदिर सेवादार जिनके पास वाहन हैं, वो अपनी गाड़ियां ग्लोब वाहन ट्रांसपोर्ट कंपनी के सामने निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क कर सकेंगे. सार्दुल सिंह की नाल, आतिश मार्केट से सिटी पैलेस, जलेबी चौक तक सभी प्रकार की वाहनों का प्रवेश एवं पार्किंग निषेध रहेगी. 

काले हनुमान जी के मंदिर और कंवर नगर की तरफ से आने व दर्शनार्थी अपने वाहन झूलेलाल मंदिर के पास खाली जमीन पर पार्क कर सकेंगे. ब्रह्मपुरी की तरफ से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन पोंड्रिक उद्यान के सामने पार्क कर सकेंगे.

जयपुर के इन रास्तों पर बदलावगढ़ गौरी बाजार, चौगान चौराहा की तरफ से मंदिर जाने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन चौगान स्टेडियम के अंदर भूमिगत पार्किंग में पार्क कर सकेंगे. जलेबी चौक से सभी प्रकार के वाहनों का निकास नगर परिषद की मोरी, आतिश मार्केट से रहेगा. कृष्ण जन्माष्टमी पर चारदीवारी में संचालित होने वाली बस, मिनी बस का प्रवेश निषेध रहेगा. 

इन बसों को संचालन समांतर मार्गो से किया जाएगा. जीवन रेखा अस्पताल तिराहा महान रोड से अक्षय पत्र चौराहे की तरफ द्वारका पुरी सर्कल से अक्षय पास चौराहे की तरफ एनआरआई चौराहे से अक्षयपात्र की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को डाइवर्ट कर समांतर मार्गो से निकल जाएगा.

यह भी पढ़ें: 'मनमोहन सिंह भी करते थे तारीफ...', NPS और UPS के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का बड़ा बयान