राजस्थान विश्वविद्यालय में मंगलवार (30 सितंबर) को जोरदार हंगामा देखने को मिला, जहां राजस्थान विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम का आयोजन होना था. इस कार्यक्रम में प्रांत प्रचारक निंबाराम सहित संघ के पदाधिकारी शामिल होने थे, लेकिन कार्यक्रम के विरोध में एनएसयूआई ने राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर धरना दे दिया. 

Continues below advertisement

इसी दौरान एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश चौधरी और कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के लिए बने मंच पर तोड़फोड़ कर दी, जिसके बाद एनएसयूआई कार्यकर्ता और संघ कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए.

NSUI पदाधिकारियों ने की तोड़फोड़

दरअसल, राजस्थान विश्वविद्यालय में मंगलवार को विजयदशमी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन होना था, लेकिन उससे पहले ही हंगामा हो गया. एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ के नेतृत्व में राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर इस कार्यक्रम के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया और इसी दौरान कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही एनएसयूआई पदाधिकारीयों ने मंच पर तोड़फोड़ मचा दी. अचानक हुई इस घटना के बाद संघ कार्यकर्ता और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी देखी गई. वहीं पुलिस ने इस घटना के बाद छात्रों को खदेड़ते हुए हल्का बल प्रयोग भी किया.

Continues below advertisement

भारी पुलिस बल किया गया तैनात 

संघ के प्रांत प्रचारक निंबाराम इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने थे, लेकिन कार्यक्रम की शुरुआत से पहले ही एनएसयूआई छात्र नेताओं ने मंच पर तोड़फोड़ कर दी. जिसके बाद विश्वविद्यालय में भारी पुलिस बल तैनात किया गया, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने कहा कि की विश्वविद्यालय केवल छात्रों के पढ़ने लिखने का स्थान है यहां पर बीजेपी के राज में आरएसएस की विचारधारा को पनपाया जा रहा है.