Jaipur RT-PCR Test: राजस्थान के जयपुर में अब कोरोना टेस्ट के रिपोर्ट के लिए बहुत लंबा ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. डीएम राजन विशाल ने बुधवार को बताया कि आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अब 72 घंटे के बजाय 24 घंटे में मिल जाएगी. उन्होंने यह फैसला जयपुर जिले के एसएमएस अस्पताल, आरयूएचएस और सीएमएचओ के डॉक्टरों के साथ बैठक के दौरान लिया. उन्होंने बताया कि सीएमएचओ को निर्देश दिए गए हैं कि जैसे ही आरटी-पीसीआर सैंपल लिए जाते हैं, उन्हें दो से तीन राउंड में जल्द ही अस्पतालों की लैब में भेजा दिया जाए.


उन्होंने पोर्टल से संबंधित परेशानियों, कम्प्यूटर ऑपरेटरों की संख्या में कमी और सैंपल के लैब तक पहुंचने में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग के अधिकारियों को समय-समय पर पोर्टल के हैंग होने और सिस्टम के धीमी गति से चलने की समस्या का समाधान करने के भी निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण भी किया और लैंड रिकॉर्ड ब्रांच, विजिलेंस ब्रांच और इलेक्शन ब्रांच सहित कई शाखाओं के कामकाज की जांच की.


डीएम ने कर्मचारियों को समय पर ऑफिस आने के दिए निर्देश


एक घंटे से अधिक समय तक चले निरीक्षण के दौरान डीएम ने साफ-सफाई, रिकॉर्ड के रख-रखाव, अग्निशामक यंत्र, लंबित मामलों को निपटाने की प्रक्रिया, नियंत्रण कक्ष और नागरिक सुरक्षा की कार्यप्रणाली की जानकारी ली. उन्होंने अलग-अलग रिकॉर्ड से संबंधित रजिस्टरों की जांच की और कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आने का निर्देश दिया. साथ ही रिकॉर्ड की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रिकॉर्ड ब्रांच में जल्द ही अग्निशामक यंत्र लगाने के भी निर्देश दिए.


इस दौरान उन्होंने उपयोग में नहीं आने वाले वस्तुओं के त्वरित निस्तारण के लिए भी कहा. बुधवार को जिला कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के निदेशक कानाराम से विवाहित महिलाओं को ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी करने के लिए विभाग द्वारा जारी सर्कुलर में जरूरी संशोधन करने को लेकर भी बातचीत की.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan News: कर्ज नहीं चुकाने वाले किसानों की जमीन नीलाम नहीं कर पाएंगे बैंक, CM अशोक गहलोत ने लिया बड़ा फैसला


Jodhpur Corona: जीनोम सिक्वेंसिंग जांच की सुविधा अब जोधपुर में ही होगी उपलब्ध, मेडिकल कॉलेज में लगी 1.95 करोड़ की मशीन