राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार (23 अगस्त) को हादसा हो गया, जहां आमेर किले की 200 फीट की दीवार का बड़ा हिस्सा ढह गया. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

जानकारी के मुताबिक ये घटना करीब दोपहर दो बजे की बताई जा रही है. दीवार गिरने की चपेट में बाइक और एक ई-रिक्शा आ गई. गनीमत ये रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं इस घटना के बाद हाथी की सवारी पर रोक लगा दी गई है.

 

भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित

बता दें कि लगातार बारिश के कारण राजस्थान के कोटा, बूंदी और सवाई माधोपुर सहित कई जिलों में जनजीवन प्रभावित हुआ है. निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है और स्थानीय प्रशासन ने मदद के लिए सेना सहित अन्य एजेंसियों की मदद ली है.

राजधानी जयपुर सहित राज्य के अधिकतर जिलों में शनिवार (23 अगस्त) को दिन में भी भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने भारी से अति भारी बारिश का दौर अभी जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है.

कहां कितनी बारिश?

इसके अनुसार शनिवार दिन में करौली में 41.5 मिलीमीटर, अंता-बारां व चित्तौड़गढ़ में 39 मिमी, दौसा में 33.5 मिमी, जयपुर में 29.5 मिमी, वनस्थली में 20.4 मिमी, कोटा में 18 मिमी, भीलवाड़ा में 17 मिमी, पिलानी व सीकर में 15 मिमी व अजमेर में 10.8 मिमी बारिश हुई.

लगातार बारिश से कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, अलवर, करौली व दौसा सहित कई जिलों में निचले इलाकों में पानी भर गया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

26 अगस्त तक बारिश का अलर्ट

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, मानसून 'ट्रफ लाइन' राज्य से होकर गुजर रही है, जिसके चलते दक्षिण व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 24 अगस्त को भी भारी, अतिभारी व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम केंद्र के अनुसार, कई जगहों पर अतिभारी बारिश का दौर 25-26 अगस्त को भी जारी रहेगा.