बीजेपी के मुख्यालय में आज जनसुनवाई का आयोजन किया गया. इस दौरान, प्रदेश भर से सैकड़ों लोगों ने अपनी कई वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान बीजेपी नेताओं के सामने रखा. इस जनसुनवाई में बीजेपी के कई नेता शामिल थे और उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना. कुछ मामलों को तत्काल सुलझाने के लिए प्रयास किया गया है और कुछ मामलों की पत्रावली तैयार की गई है जिन्हें आगे सरकार तक पहुंचाया जाएगा. इस जनसुनवाई का समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक रखा गया है और इसमें अब तक करीब 250 लोगों की समस्याओं को सुना गया है. अधिकांश मामले अपराध, जमीन माफियाओं और बिजली समस्याओं से जुड़े हुए थे.

Continues below advertisement

सुनवाई करने वाली टीम और क्या आया सामने ?

बीजेपी प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल, श्रवण सिंह बगडी, प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा, प्रदेश मंत्री महेंद्र कुमावत और अजीत मांडण ने जनसुनवाई में आम जन की समस्याओं को सुना.  इस दौरान वे जानकारी दिए कि बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जनसुनवाई के पहले ही दिन कई मामले सामने आए, जैसे कि फर्जी पट्टों का बनावट, जमीन के हड़पने की शिकायतें और भू माफियाओं द्वारा गांवों की गोचर, श्मशान भूमि पर कब्जा करने की शिकायतें. श्रवण सिंह बगडी ने बताया कि सभी इन समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा, और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मौके पर फोन करके निर्देश दिया. अजीत मांडण ने भी कई मामलों पर तत्काल कार्रवाई के लिए अधिकारियों को फोन किया.

Continues below advertisement

 ट्रांसफर पर कोई सुनवाई नहीं .

वास्तविकता में, जब जनसुनवाई की बात सामने आई, तो बहुत से लोग शिक्षकों के ट्रांसफर से जुड़े मामले लेकर आए थे. हालांकि, उनकी बातें नहीं सुनी गईं. इस संदर्भ में स्पष्ट कहा गया कि सिर्फ परेशान लोगों की सुनवाई हो रही है.

ये भी पढ़ें: एक महीने में दूसरी बार बढ़ा इंदौर-अहमदाबाद हाईवे का टोल टैक्स, जानें क्या है नई दरें?