बीकानेर जिले के खाजूवाला इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां चलती बस से गिरी पांच साल की बच्ची की मौत हो गई. बच्ची अपनी मां के साथ सवारी बस से दंतौर जा रही थी. भीड़भरी बस में सीट न मिलने के कारण महिला अपनी बच्ची के साथ दरवाजे के पास खड़ी थी.

इसी दौरान बस अचानक बेकाबू हो गई और बच्ची का हाथ मां से छूट गया. बच्ची नीचे गिरते ही पीछे से आ रही कैंपर गाड़ी की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

सीट न मिलने से गेट पर खड़ी थी महिला

यह घटना खाजूवाला से दंतौर जाने वाली बस में हुई. बताया जा रहा है कि अचानक सामने कैंपर आ जाने से बस चालक ने नियंत्रण खो दिया. झटके की वजह से बच्ची मां की पकड़ से छूटकर नीचे गिरी और पीछे से आती कैंपर ने उसे कुचल दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर बस में ज्यादा भीड़ न होती और महिला को सीट मिल जाती, तो यह दर्दनाक हादसा टल सकता था. 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मार्च्युरी भेज दिया. पुलिस ने चालक और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और लापरवाही साबित होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस घटना ने क्षेत्र में यातायात सुरक्षा और भीड़भरी बसों की समस्या पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

ओवरलोडिंग और लापरवाह ड्राइविंग पर उठ रहे सवाल

इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है. उनका कहना है कि ग्रामीण मार्गों पर ओवरलोडिंग और लापरवाह ड्राइविंग आम बात बन चुकी है. इससे पहले भी ऐसे कई हादसे हो चुके हैं, जिन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. 5 साल की मासूम बच्ची की मौत ने एक बार फिर यात्री सुरक्षा की कमी और बस संचालन में लापरवाही की पोल खोल दी है.