Jaipur Septic Tank Latest News: जयपुर के सांगानेर सदर थाना क्षेत्र के सीतापुरा इलाके में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां ज्वेलरी मार्केट के पास एक सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए उतरे 6 मजदूरों में से 4 की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि 2 की हालत गंभीर है. सभी मजदूर देर रात बिना किसी सुरक्षा उपकरण के टैंक की सफाई के लिए उतरे थे. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और मजदूरों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने चार मजदूरों को मृत घोषित कर दिया.

जहरीली गैस के कारण एक-एक कर होते गए बेहोशमिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक मजदूर टैंक की सफाई के लिए अंदर उतरा और कुछ देर बाद बाहर नहीं आया. इसके बाद एक-एक कर अन्य मजदूर भी उसे बचाने के लिए नीचे उतरते गए, लेकिन जहरीली गैस के कारण सभी बेहोश हो गए. वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. मौके पर पहुंची टीम ने सभी मजदूरों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल 2 मजदूरों का इलाज चल रहा है, जिनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

मजदूरों की नहीं हो पाई है पहचान- पुलिसपुलिस के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों की पहचान अभी नहीं हो पाई है और शवों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मार्च्युरी में रखा गया है. पुलिस मजदूरों की पहचान के प्रयास कर रही है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि मजदूर बिना किसी सुरक्षा किट के टैंक में उतरे थे, जिससे यह हादसा हुआ. स्थानीय लोगों का कहना है कि लापरवाही के चलते मजदूरों की जान गई है और इस मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

बीकानेर में भी हुआ था ऐसा हादसागौरतलब है कि बीते 3 दिनों पहले बीकानेर में भी ऐसा ही हादसा हुआ था, जहां तीन मजदूर सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान अपनी जान गंवा बैठे थे. लगातार हो रही ऐसी घटनाओं को देखते हुए राजस्थान HC ने भी हाल ही में राज्य सरकार को फटकार लगाई थी और निर्देश दिया था कि मजदूरों की सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द ठोस और एहतियाती कदम उठाए जाएं.