Bhilwara Crime News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में हनुमान जी का दर्शन करने के लिए भाई के साथ मंदिर गई नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़िता ने दूसरे समुदाय के युवकों पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. छेड़खानी की इस घटना ने इलाके में सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया.
हालांकि, भीलवाड़ा के लोगों ने आरोपियों को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, नाराज भीड़ ने आरोपियों की चार बाइक जला दी. छेड़छाड़ के आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं. यह घटना रविवार देर शाम भीलवाड़ा के असींद थाना क्षेत्र के झाबर इलाके की है. इस मसले में लेकर हिंसक घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है.
दरअसल, एक युवती अपने भाई के साथ झाबर गांव स्थित प्रसिद्ध भैरवनाथ मंदिर में हनुमान जी का दर्शन करने पहुंची थी. उसी दौरान दो युवक वहां पहुंचे और कथित रूप से नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने लगे. पीड़िता के मुताबिक, आरोपियों में से एक युवक ने उसका हाथ पकड़ने की कोशिश की, जिसका उसने विरोध किया और शोर मचा दिया.
लोगों ने आरोपी को पकड़ पुलिस के हवाले किया
पीड़ित लड़की की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर मौके पर पहुंच गए और छेड़छाड़ के आरोपी दोनों युवकों को दबोच लिया. भीलवाड़ा की यह घटना रविवार रात करीब आठ बजे की है. मंदिर के जमा लोग युवती की चीख-पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ कर उनकी पिटाई कर दी. इसके बाद गुस्साए लोगों ने उनकी दोनों बाइकों में आग लगा दी.
युवती के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज
इस घटना की सूचना पहुंची आसींद थाने की पुलिस दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले गई. रात में ही युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. आसींद थाने के एसएचओ हंसपाल सिंह चौहान ने बताया कि युवती के बयान रात में ही दर्ज कर लिए गए थे. परिजनों की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है. एहतियात के तौर पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.