Constable Recruitment Exam-2021: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 के 8वीं बटालियन आरएसी जयपुर में कांस्टेबल सामान्य ड्यूटी (constable recruitment exam 2021) के वर्गवार 38 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए शारीरिक दक्षता एवं मापतोल परीक्षा का नतीजा (PET Result) जारी हो गया है. परीक्षा के लिए गठित बोर्ड की ओर से कांस्टेबल सामान्य ड्यूटी के अग्रिम चरण के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है. 31 अक्टूबर को कालवाड के बियानी कॉलेज में शारीरिक दक्षता एवं मापतोल परीक्षा आयोजित की गई थी.


शारीरिक दक्षता एवं मापतोल परीक्षा का नतीजा


कमांडेंट 8वीं बटालियन आरएसी डॉ किरण कंग सिधु ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को 14 नवंबर सुबह 8:00 बजे 8वीं बटालियन आरएसी आईआर के रियर मुख्यालय मीणापुरा अलवर कार्यालय में पहुंचना है. मीणापुरा अलवर कार्यालय में चयनित अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य जांच के साथ दस्तावेजों और शपथ पत्रों की जांच की जायेगी. कमांडेंट डॉक्टर किरण ने कहा कि चयन सूची पर लिए गए सभी अभ्यर्थियों को नियत तारीख और स्थान पर पहुंचना होगा. 


शपथ पत्र, फोटो और इन दस्तावेजों के साथ आएं


स्वास्थ्य परीक्षण, दस्तावेज-चरित्र सत्यापन के लिए समस्त मूल दस्तावेज और दस्तावेजों की स्वप्रमाणित 2-2 छाया प्रति के साथ दहेज नहीं लेने संबंधी, 1 जून 2002 के पश्चात 2 से अधिक जीवित संतान नहीं होने संबंधी, एक से अधिक जीवित पति या पत्नी नहीं होने संबंधी, आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित नहीं होने या सजायाफ्ता नहीं होने के संबंधी, धूम्रपान तंबाकू सेवन नहीं करने संबंधित शपथ पत्र और 10 पासपोर्ट साइज नवीनतम रंगीन फोटो सहित उपस्थित होंगे.


Jodhpur: सरकारी अस्पताल के मुकाबले निजी अस्पताल में इलाज कई गुना महंगा, IIT की रिसर्च में खुलासा


विभाग की साइट, कार्यालय का नोटिस बोर्ड देखें


कमांडेंट ने कहा है कि चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभाग की वेबसाइट http://www.police.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दी गई है और कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी देखा जा सकता है. अभ्यर्थियों को विज्ञप्ति में दिए गए सभी दस्तावेज साथ लाने होंगे.