Jaipur BJP MLA Fight Video: बीजेपी भाजपा की जन आक्रोश रथ यात्रा (Jan Akrosh Yatra) राजस्थान में चल रही है. ऐसे में अलवर में बीजेपी की दो महिला नेताओं के बीच गजब की लड़ाई हुई. इसमें पूरा थप्पड़ कांड हो गया. दोनों का यह वीडियो चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, यह वीडियो 10 दिसंबर का बताया जा रहा है. अलवर के थानागाजी के सालेटा में बीजेपी की यात्रा जारी थी. इसी बीच रथ पर पहले बैठने के लिए महिला मोर्चा संयोजक प्रियंका शर्मा और पूर्व जिला मंत्री रूबिया के बीच विवाद हो गया.

वीडियो के मुताबिक, प्रियंका शर्मा ने रूबिया को 'दो कौड़ी की औकात' वाला बता दिया. एक बार नहीं, बल्कि कई बार यही बात दोहराई. इससे वहां माहौल गर्म हो गया. 

'सीनियर मैं हूं या ये?'इस छोटे से वायरल वीडियो में प्रियंका शर्मा और रुबिया जमकर लड़ रही हैं. जानकारी के अनुसार, रूबिया ने खुद को सीनियर बताया और उम्र का भी हवाला दिया, लेकिन प्रियंका शर्मा भड़क गईं. प्रियंका के द्वारा औकात दो कौड़ी की भी नहीं कहने पर रूबिया ने थप्पड़ जड़ दिया है. उसके बाद दोनों एक दूसरे पर टूट पड़ीं. वहां पर मौजूद बीजेपी नेताओं ने किसी तरह से इस झगड़े को शांत कराया और कुछ लोग वीडियो भी बनाने लगे. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया.

जेपी नड्डा ने रवाना किया था रथएक दिसंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयपुर से जन आक्रोश रैली के लिए 51 रथों को रवाना किया था, जो 14 दिन तक प्रदेश में गांव-गांव तक जा रहे हैं. उन्होंने कहा था कि प्रदेश के 2 करोड़ लोगों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. बीजेपी का मकसद इस यात्रा के जरिए 200 विधानसभा सीटों को पूरा कर लेना है. इसके बाद 14 से 20 दिसंबर तक सभी विधानसभाओं में जन आक्रोश सभाएं आयोजित हो रही हैं.

कांग्रेस सरकार के खिलाफ यह आक्रोश रैली के लिए रथों में शिकायत बॉक्स भी लगाया गया है. वहीं, सतीश पूनिया ने बताया था कि इस दौरान 75 हजार किलोमीटर यात्रा होगी. जबकि 20 हजार चौपाल और नुक्कड़ सभाएं हो रही हैं. इसके बाद 14 से 20 दिसंबर तक जनआक्रोश सभाएं हो हैं.

यह भी पढ़ें: बुरहानपुर में 'तांगे' पर सिस्टम! बीमार पत्नी को घोड़ा गाड़ी पर लिटाकर शख्स पहुंचा अस्पताल, तस्वीर वायरल