जयपुर में शुक्रवार (09 जनवरी) की रात को ऑडी कार हिट एंड रन मामले में पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. ये दोनों ही आरोपी घटना के वक्त ऑडी कार में मौजूद थे. ये दोनों कार की पीछे की सीट पर बैठे हुए थे. मेडिकल जांच में इनके शराब के नशे में होने की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस कांस्टेबल मुकेश और अजमेर के रेनवाल का रहने वाला पप्पू चौधरी पीछे बैठे हुए थे. पुलिस इन दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Continues below advertisement

पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली है कि आगे बैठा हुआ ऑडी मलिक दिनेश राणा और उसका साथी मांगीलाल कार में भी शराब पी रहे थे. इससे पहले इन्होंने स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठकर सी स्कीम इलाके में शराब पार्टी की थी. दिनेश ने इसके बाद दोस्तों को अपनी ऑडी कार की सैर कराने की बात कही थी.

आरोपी कार ड्राइवर और मालिक दिनेश राणा की तलाश

पुलिस के मुताबिक वह ऑडी कार की स्पीड दिखाने के लिए सड़क पर दौड़ रही दूसरी कारों को पीछे छोड़ते हुए तेजी से आगे बढ़ रहा था. ओवर स्पीडिंग और शराब के नशे की वजह से ही हादसा होना पाया गया है. पुलिस आरोपी कार ड्राइवर और मालिक दिनेश राणा और उसके साथी मांगी लाल की तलाश कर रही है.

Continues below advertisement

जयपुर में बेकाबू ऑडी कार से हुआ था हादसा

बता दें कि राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार (09 जनवरी) को एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए. यह घटना शुक्रवार रात उस वक्त हुई जब कथित तौर पर कार बेकाबू हो गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी पहले डिवाइडर से टकराई और फिर करीब 30 मीटर तक सड़क किनारे लगी दुकानों और खाने के ठेलों से टकराती हुई एक पेड़ से टकराकर रुक गई.इस हादसे में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑडी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई.