Rajasthan News: झीलों की नगरी उदयपुर ने एक बार फिर से विश्व पटल पर अपना नाम दर्ज किया है. अब माइक्रोसॉफ्ट ने एक सूची जारी की है जिसमें अगस्त और सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट 9 लोकेशन या कहे तो शहरों के नाम दिए हैं. बड़ी बात तो यह है कि विश्व के इन 9 शहरों की सूची में देश से तीन शहर उदयपुर, जयपुर और केरल का कोच्ची शामिल किया है. खास बात तो यह है कि इन सभी 9 शहरों में उदयपुर टॉप पर है. यह सूची तब आई जब उदयपुर में हुई 28 जून को आतंकी घटना से छवि खराब हुई थी, लेकिन अब उदयपुर एक बार फिर से अपनी खूबसूरती बिखेरने के लिए तैयार है.

अगस्त और सितंबर, दोनों में उदयपुरयह सूची माइक्रोसॉफ्ट के ट्रैवल पोर्टल एमएसएन ने बुधवार को मानसून सीजन में घूमने के लिए बेहतरीन शहरों के लिए जारी की थी. पोर्टल ने अगस्त और सितंबर महीने में एशिया महाद्वीप में जाने वाले पर्यटकों के लिए जारी की. इसमें अगस्त में 9 शहरों को चुना है तो सितंबर में 8 को. दोनों में भारत से सिर्फ 3 शहरों के नाम हैं जिसमें दो शहर राजस्थान के उदयपुर-जयपुर और एक केरल का कोच्चि है. 

केरल का कोच्चि भी है शामिलअगस्त माह की सूची में कोच्चि टॉप पर है तो सितंबर माह की सूची में उदयपुर.साथ ही दोनों माह की सूची में उदयपुर है. एमएसएन हर महीने घूमने की बेस्ट लोकेशन रिकमंड करता है. पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि उदयपुर पिछले कई महीनों से विश्व पटल पर अलग-अलग मैगजीन द्वारा जारी सूची में अपनी छाप छोड़ रहा है इससे उदयपुर के पर्यटन और यहां की पर्यटन इंडस्ट्री को फायदा पहुंचेगा. अगस्त में घूमने लायक शहरकेरल का कोच्चि, राजस्थान का जयपुर, उदयपुर, अजरबैजान का बाकू, जॉर्डन का अम्मान, जापान का ओसाका, क्योटो और सपोरो, आर्मेनिया का येरेवान शामिल है.

सितंबर में घूमने लायक शहरराजस्थान का उदयपुर, इंडोनेशिया के जकार्ता, साउथ कोरिया के सिओल, राजस्थान का जयपुर, जापान का टोक्यो, केरल का कोच्ची, ताइवान का ताइपे, जापान का ओसका शामिल है.

ये भी पढ़ें

Udaipur News: उदयपुर ने फिर तोड़ा दशकों का रिकॉर्ड, ऑफ सीजन में आए लाखों पर्यटक

Rajasthan Weather Forecast Today: राजस्थान में अगले 5 दिनों तक सक्रिय रहेगा मानसून, भारी बारिश के हैं आसार