Udaipur News: पर्यटन हब कहे जाने वाली झीलों की नगरी उदयपुर ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यहां दशकों से जून माह में इतने कभी पर्यटक नहीं आए जो पिछले महीने आए है, जबकि जून के महीने ऑफ सीजन कहलाता है. इससे पिछले डेढ़ सप्ताह से सांप्रदायिक माहौल झेल रहे उदयपुर को राहत मिली है.  उदयपुर जुलाई महीने के लिए तैयार है. इसके पीछे लगातार पर्यटन विभाग द्वारा किए जा रहे नवाचार है. हाल ही में विभाग ने उदयपुर में अनसीन स्थानों को विकसित करने की योजना बनाई है, जिससे और ज्यादा पर्यटको के आने की संभावना है, क्योंकि यहां अब जंगलों के बीच ऐसे स्थानों को डवलप किया जाएगा जहां कुछ ही स्थानीय जाते हैं.

लगातार चौथे महीने तोड़ा रिकॉर्डउदयपुर में जब से सरकारी पर्यटकों का आंकड़े बनना शुरू हुए हैं, तब से अब तक जून माह में 70 हजार से ज्यादा पर्यटक नहीं आए हैं. लेकिन जून में 1,11,500 पर्यटक पहुंचे हैं. इससे पहले मार्च में 1,11,250, अप्रैल में 84,500, मई में 93,500 पर्यटक पहुंचे, जो इन माह में 12 साल में अब तक नहीं आए हैं. बड़ी बात यह है की इस साल अब तक 5 लाख पर्यटक उदयपुर में आ चुके हैं और साल में दूसरी बार ऐसा हुआ है कि 1 लाख पार पर्यटकों की संख्या पहुंची है. 

इन्हीं चार माह में रहता है ऑफ सीजनउदयपुर में पर्यटकों के सीजन की बात करें तो यहां जुलाई से लेकर फरवरी तक सीजन रहा है और ज्यादा पर्यटक सितंबर-अक्टूबर से आना शुरू होते हैं. मार्च से जून, इन 4 माह में ऑफ सीजन होता है, जबकि इन्हीं महीनों में सीजन के इक्वल पर्यटक आए हैं. पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि ऑफ सीजन में पर्यटकों का आना उदयपुर के लिए बड़ी उपलब्धी है, क्योंकि इस उदयपुर को आर्थिक रूप से भी मजबूती मिलेगी. साथ ही लगातार उदयपुर किस ना किसी प्रकार से हाईलाइट हो रहा है जिससे विश्व पटल पर एक छाप छोड़ी है.

ये भी पढ़ें

Rajasthan Weather Forecast Today: राजस्थान में अगले 5 दिनों तक सक्रिय रहेगा मानसून, भारी बारिश के हैं आसार

Kota Crime News: आंखों में लाल मिर्च पाउडर डाल टोल नाके पर करते थे लूट, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार