Jaipur Heat Wave नौतपा लगने के बाद से राजस्थान में गर्मी का सितम और बढ़ गया है. यहां इन दिनों आसमान से आग बरस रही है. राजधानी जयपुर समेत तमाम शहरों में तापमान 45 डिग्री के करीब रिकॉर्ड किया जा रहा है. जबरदस्त गर्मी से आम जनजीवन बुरी तरह बेहाल है. ऐसे में राजधानी जयपुर में लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत दिलाने के लिए प्रशासन ने अनूठी पहल की है.

जयपुर में ट्रैफिक सिग्नल वाले तमाम चौराहों पर कपड़े के शेड्स लगाए गए हैं. बांस के सहारे चौराहों पर स्ट्रक्चर खड़ा कर उन पर कपड़े लगाए गए हैं. यह कवायद इसलिए की गई है, ताकि चौराहों पर रेड सिग्नल होने पर जो लोग सड़कों पर खड़े  होते हैं, उन्हें गर्मी से कुछ निजात मिल सके. सूरज की सीधी आंच उन पर न पड़ सके. इसके साथ ही लू के थपेड़ों से भी उनका कुछ बचाव हो सके. 

अस्थाई शेड्स की वजह से मिलती है राहतजयपुर शहर में अब तक तकरीबन सौ चौराहों पर इस तरह के शेड्स लगाए जा चुके हैं. तमाम दूसरे चौराहों पर भी इसे लगाया जाना है. उम्मीद जताई जा रही है कि यह काम हफ्ते भर में पूरा हो जाएगा. जयपुर में चौराहों पर लगे यह शेड्स लोगों को खासी राहत पहुंचा रहे हैं. उनका कहना है कि ट्रैफिक सिग्नल रेड होने पर जब वह चौराहों पर रुकते हैं तो इन अस्थाई शेड्स की वजह से उन्हें काफी राहत मिलती है.

इंद्र देव से राहत की बूंदे बरसाने की लगा रहे हैं गुहार हालांकि, लोगों का यह भी मानना है कि अगर यह शेड्स कपड़े के बजाय फाइबर शीट के होते तो ज्यादा राहत पहुंचाते. बहरहाल गर्मी से बुरी तरह परेशान जयपुर समेत समूचे राजस्थान के लोग अब इंद्र देव से राहत की बूंदे बरसाने की गुहार लगा रहे हैं. वैसे आने वाले दिनों में राजस्थान में गर्मी लोगों को और परेशान करने वाली है.

ये भी पढ़ें: राजस्थान के भीलवाड़ा में मंदिर जा रही लड़की से भाई के सामने छेड़छाड़, नाराज भीड़ ने आरोपियों की गाड़ी में लगाई आग, तनाव