ACB Arrested Kota Technical University VC: राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने कोटा टेक्निकल यूनिवर्सिटी (Kota Technical University) के वीसी (VC) प्रोफेसर रामवतार गुप्ता (Ramvatar Gupta) को घूस लेते अरेस्ट किया है. रामवतार गुप्ता निजी कॉलेज में इंजीनियरिंग की सीट्स बढ़ाने के एवज 10 लाख रुपये मांग रहा था. आज जयपुर के एक सरकारी गेस्ट हाउस में एसीबी की टीम ने रामवतार को रंगे हाथों धर दबोचा. जयपुर एसीबी की टीम ने वीसी के ठिकानों को खंगालना भी शुरू कर दिया है. सरकारी गेस्ट हाउस में तलाशी के दौरान नकद 21 लाख रुपये मिलने का खुलासा हुआ है. जयपुर के आवास और कोटा में सरकारी आवास पर भी एसीबी की टीम ने सर्च शुरू कर दिया है. परिवादी ने राजस्थान एसीबी की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर शिकायत की थी. 


कोटा टेक्निकल यूनिवर्सिटी का वीसी गिरफ्तार


महानिदेशक डीजी एसीबी भगवान लाल सोनी, एडीजी दिनेश एमएन कार्रवाई की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. आपको बता दें कि राजस्थान के 300 कॉलेज यूनिवर्सिटी से संबंध रखते हैं. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी की एसयू द्वितीय इकाई को व्हाटसएप हेल्पलाइन पर परिवादी की शिकायत मिली थी. परिवादी ने राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा के कुलपति रामावतार गुप्ता पर निजी कॉलेज में सीटें बढ़ाने, सुविधाएं उपलब्ध कराने और बेवजह परेशान नहीं करने के बदले 10 लाख रुपए घूस मांगा था. 


Haj Yatra 2022: दो साल बाद होगी हज यात्रा, राजस्थान के 2072 लोगों के आवेदन स्वीकार, ये दस्तावेज जमा करवाना जरूरी


कॉलेज में सीट बढ़ाने का मांग रहा था 10 लाख


शिकायत को जांच के दौरान सही पाया गया. एसीबी की एसयू द्वितीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ की अगुवाई में ट्रैप की कार्रवाई की कार्रवाई की गई और डॉ. रामवतार गुप्ता को परिवादी से 5 लाख रुपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों एमएनआईटी जयपुर परिसर में बने सरकारी गेस्ट हाउस से गिरफ्तार कर लिया गया. रिश्वत की राशि के अलावा सरकारी गेस्ट हाउस की तलाशी में करीब 21 लाख रूपये की संदिग्ध रकम भी बरामद की गयी है. गेस्ट हाउस में डॉ. रामवतार गुप्ता पिछले चार दिनों से रह रहे थे. 


Jaisalmer के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में स्वदेशी ATAGS गन का सफल परीक्षण, जानें इसकी ताकत