Jagannath Rath Yatra In Bharatpur: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) शहर में हर साल की भांति इस बार भी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा (Jagannath Rath Yatra) निकाली गई. यात्रा से पहले शहर के एक मैरिज गार्डन में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की झांकी सजाकर उनकी महाआरती की गई. उनकी झांकी छप्पन भोग से सजाई गई. इसमें शहर के गणमान्य नागरिकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. इसके बाद वृंदावन से मंगाए गए 25 फुट ऊंचे रथ में सवार होकर भगवान जगन्नाथ शहर भ्रमण पर निकले.


राजस्थान सरकार में तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग भी मैरिज गार्डन पहुंचे. उन्होंने भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना कर देश, राज्य की और जिले की जनता की खुशहाली की कामना की. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा चंदन गार्डन मैरिज होम से शुरू हुई, जिसमें विशेष रूप से भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की झांकी सजाई गई. इस मौके पर इस्कॉन मंदिर वृंदावन के कई देशों के विदेशी भक्त भी काफी संख्या में शोभायात्रा में भाग लेने पहुंचे. भक्त शोभायात्रा के दौरान नृत्य करते हुए और भजन गाते हुए चल रहे थे.


क्या कहा मंत्री ने
तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि खुशी का दिन है कि भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जा रही है. रथयात्रा समिति के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं. साथ ही इस्कॉन मंदिर वृंदावन से आए संत समाज के लोगों का भी धन्यवाद भी दिया और देश, राज्य और जिले की जनता की खुशहाली की कामना की .उन्होंने कहा भगवन जगन्नाथ की कृपा हम सभी पर बनी रहे. लोग खुशहाल रहें. प्रसन्नचित रहें और देश को प्रदेश को आगे बढ़ाएं.


शहर हुआ जगन्नाथमय
बता दें भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शहर के चंदन गार्डन मैरिज होम से शुरू होकर बिजली घर, मथुरा गेट, मोरी चारबाग, चौबुर्जा बाजार, गंगा मंदिर, जामा मस्जिद, लक्ष्मण मंदिर, कोतवाली बाजार और कुम्हेर गेट से होते हुए जय शिव मैरिज गार्डन में महाआरती के साथ संपन्न हुई. रथ यात्रा का शहर में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. लोगों ने भगवान जगन्नाथ की आरती और पुष्प वर्षा कर भगवान जगन्नाथ के  रथ यात्रा स्वागत किया. साथ ही भगवान जगन्नाथ के रथ को रस्सी से बांधकर भक्तजनों द्वारा खींचा गया और सभी ने उनका आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर शहर जगन्नाथमय  दिखाई दिया.


चारों तरफ हरे राम हरे कृष्ण के जयघोष सुनाई दिए. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे. वहीं भगवान जगन्नाथ रथयात्रा के प्रचार कमेटी के अध्यक्ष श्याम सुन्दर दास ने बताया की भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा 1969 में सैनफ्रांसिस्को से शुरू की गई थी. आज भारत के कोने कोने में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जा रही है.  हजारों की संख्या में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा हो रही है. भगवान जगन्नाथ कलयुग के आराध्य देव हैं. इनकी पूजा में कोई विधि-विधान नहीं है. केवल इनका नाम ही जपना है.


Rajasthan Elections 2023: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल लगातार राजस्थान दौरे पर, क्या हैं इसके सियासी मायने, चल रही कोई अंदर तैयारी?