उदयपुर: आज अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस मनाया जा रहा है. हम अक्सर प्रवासी उन्हीं को मानते हैं जो दूसरे देशों से आकर भारत मे बस गए. लेकिन इंसान ही नहीं दो ऐसे पक्षी भी है जो प्रवासी थे और अब उन्होंने अपना आशियाना मेवाड़ में बना लिया है. इन पक्षियों का नाम कॉमन कूट और ग्रेट क्रिस्टेड ग्रिब है. ये यहीं के जलाशयों में नेस्टिंग और ब्रिडिंग करते हैं. बड़ी बात यह है कि ग्रेट क्रिस्टेड ग्रिब तो भीलवाड़ा, उदयपुर के मेनार तालाब और गुजरात के ही कुछ हिस्सों में भी ब्रिडिंग करता देखा गया है.  


 क्या कहते हैं पक्षी विशेषज्ञ अनिल रोजर्स 


ग्रेट क्रिस्टेड ग्रिब के बारे में पक्षी विशेषज्ञ अनिल रोजर्स  बताते हैं कि विशेषज्ञों के शोध में यह सामने आया कि यह पक्षी राजस्थान में उदयपुर के मेनार तालाब और भीलवाड़ा में नेस्टिंग और ब्रिडिंग करते देखा गया है. साथ ही देश की बात करें तों इसे गुजरात में देखा गया हैं. यह यूरोपियन पक्षी है जो वहां ठंड बढ़ने पर यहां आया और यहीं का होकर रह गया. हालांकि ऐसे भी ग्रेट क्रिस्टेड ग्रिब है जो अब भी यूरोप से आते हैं. यह पानी की सतह पर घोंसला बनाता है. इसके घोंसले को फ्लोटिंग नेस्ट यानी तैरता हुआ घोंसला कहा जाता है. यह घोंसला हल्का होता है और पानी के हिलारे के साथ तैरता रहता है. माता-पिता घोंसले की देखभाल करते हैं. मादा दो से चार अंडे देती है. पिता अपने बच्चों को पीठ पर बैठाकर घुमाता है और उड़ना सिखाता है. इसकी ब्रिडिंग सेंट्रल एशिया तक है. 




मन कूट प्रजाति के पक्षी उदयपुर में बाहर से भी आते हैं


पक्षी विशेषज्ञ अनिल रोजर्स  कॉमन कूट के बारे में बताते हैं कि इस पक्षी को यूरेशियन और चाइनीज कूट भी कहते हैं. इसकी संख्या ग्लोबल हो चुकी है. हालांकि में साफ नहीं है कि वाकई में यह कहा का पक्षी है. इसकी संख्या यूरेशिया, चायना, भारत, साउथ ईस्ट एशिया तक है जो ज्यादातर स्थानीय हो चुके हैं. इस प्रजाति के पक्षी उदयपुर में बाहर से भी आते हैं और यहां के वासी भी हो गए हैं. यह भी अपना घोंसला पानी की सतह पर बनाता है. शोध में सामने आया है कि ये प्लास्टिक कट्टे से नेस्ट को तैयार करता है जो भारी होता है. इसका घोंसला पानी के हिलोरे में हिलता जरूर है लेकिन आगे नहीं बढ़ता है.यह अपना घोंसला पानी के चारों तरफ से घीरे टापू पर ही बनाता है, अब तक इसके 7-8 बच्चे देखे गए हैं लेकिन कितने अंडे देता है इसकी जानकारी नहीं है.


ये भी पढ़ें


UP Police SI & ASI Answer Key 2020: उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई और एएसआई परीक्षा 2020 की आंसर-की जारी, इस तारीख तक ऐसे करें ऑब्जेक्शन


Delhi News: दिल्ली के सर्वोदय एनक्लेव से गायब हुए 77 पेड़, वन विभाग पता लगाएगा कि कहां गए पेड़