Rajasthan News: राजस्थान के जलदाय मंत्री महेश जोशी के पुत्र रोहित जोशी पर दुष्कर्म और मारपीट का आरोप लगाने वाली 23 वर्षीय युवती पर शनिवार रात करीब 9.30  पर कुछ अज्ञात लोगों ने स्याही फेंक दी. यह घटना दिल्ली के ओखला में घटी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसे एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. दरअसल पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके चेहरे पर जलन हो रही है. उसने कहा कि अचानक से चेहरे पर स्याही फेंके जाने के कारण वह हमलावरों को देख नहीं सकी. इस घटना ने विपक्ष को राजस्थान सरकार पर हमला करने का मौका दे दिया. मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने सत्ताधारी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.


स्वाति मालीवाल ने पुलिस को लिखा पत्र, कहा...


बता दें कि जयपुर निवासी पीड़िता ने रोहित के खिलाफ दुष्कर्म, कुकर्म, मारपीट और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया है, जिसकी जांच जारी है. रोहित को तीस हजारी कोर्ट ने अग्रिम जमानत पर रिहा कर रखा है. उससे दो दिन तक पूछताछ की भी गई. सोमवार को उसे दिल्ली पुलिस के जांच अधिकारी के सामने पेश होना है. वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल  ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी  कार्रवाई  करने के लिए शाहीनबाग थाने के एसएचओ को पत्र लिखा है.  पत्र में उन्होंने लिखा कि राजस्थान के मंत्री पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता को लगातार धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने आगे लिखा कि पीड़िता के परिवार की सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए मामले में अभी तक की गई कार्रवाई से अवगत कराएं. उन्होंने ट्वीट कर गहलोत सरकार से पीड़िता को न्याय दिलाने की अपील की है.


सीसीटीवी कैमरों की जांच में जुटी पुलिस


मौके पर पहुंची पुलिस को पीड़िता ने बताया कि वह कालिंदी कुंज रोड पर टहलने निकली थी. उसी वक्त दो बदमाशों ने उसके मुंह पर कोई तरल पदार्थ फेंका. वहीं पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह नीली स्याही लग रही है. हमलावरों की जांच के लिए पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है.


यह भी पढ़ें:


Salman Khan Threat: सलमान खान को धमकी मामले में क्राइम ब्रांच को इस गैंगस्टर की तलाश, राजस्थान और पालघर पहुंची टीम


राजस्थान में चला Ashok Gehlot का जादू, राज्यसभा चुनाव में BJP के मंसूबों पर फेरा पानी